ऑस्ट्रेलियाई टीम कॉमनवेल्थ खेलों में पांच बार खिताब जीत चुका है. एशियाई चैंपियन में भारत पिछले दो बार रजत पदक विजेता रहा है. महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा. महिला और पुरुष दोनों वर्ग में हर पूल से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि बाकी टीमें क्लासिफिकेशन मैच खेलेंगी.
नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पूल बी में स्थान मिला है. इस पूल में भारत के साथ इंग्लैंड, पाकिस्तान, मलेशिया और वेल्स की टीमें हैं. भारत के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है. पांच बार की चैंपियन मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और स्कॉटलैंड पूल-ए में हैं. भारतीय टीम सात अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. इसके बाद उसका मुकाबला वेल्स से 8 अप्रैल, मलेशिया से 10 अप्रैल और इंग्लैंड से 11 अप्रैल को मैच होगा. वहीं महिला टीम को पूल ए में जगह मिली है. उसके साथ मौजूदा रजत पदक विजेता इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, मलेशिया और वेल्स की टीमें हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम 5 अप्रैल को वेल्स के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उसका मुकाबला मलेशिया 6 अप्रैल, इंग्लैंड 8 अप्रैल और दक्षिण अफ्रीका से 10 अप्रैल को होगा. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, कनाडा और घाना पूल-बी में हैं. पूल में हर टीम एक-दूसरे से मैच खेलेगी. शीर्ष की दो टीमें सेमीफाइनल मे जगह बनाएंगी. कॉमनवेल्थ खेल पांच से 14 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेला जाना है.
एशियाई चैंपियन भारत पिछले दो बार रजत पदक विजेता रहा है. महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा. महिला और पुरुष दोनों वर्ग में हर पूल से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि बाकी टीमें क्लासिफिकेशन मैच खेलेंगी. महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबला 12 अप्रैल को और पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैच 13 अप्रैल को खेले जाएंगे. जबकि कांस्य पदक के मुकाबले 14 अप्रैल को खेले जाएंगे.
महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं टीम के ग्रुप से काफी खुश हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम विश्व में किसी भी टीम को मात दे सकती है. राष्ट्रमंडल खेलों में हम किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझ सकते हैं. हमें हर मैच को फाइनल समझकर खेलना होगा. पिछले कुछ महीने में टीम का प्रदर्शन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है.
पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अश्विन के बारे में बोल दी ये बड़ी बात
India vs Sri Lanka: श्रीलंका को बड़ा झटका, रंगना हेराथ दिल्ली टेस्ट से बाहर