नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तमाम अफसरों सीधे सीधे लफ्जों में चेतावनी दे दी है.अधिकारियों के एक कार्यक्रम में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके साथ काम करना है तो सुधर जाएं, क्योंकि उनकी सरकार अगले 10-15 सालों तक रहेगी. केजरीवाल ने ये भी कहा कि जिसे भी दिक्कत हो वो या तो इस्तीफा दे दे, या दिल्ली से बाहर ट्रांसफर ले ले. बीच बहस में आज हम केजरीवाल के इसी बयान पर चर्चा करेंगे.
बीच बहस के कुछ सवाल
1. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने अफसरों को क्यों धमकाया ?
2. क्या दिल्ली के अफसर केजरीवाल के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं ?
3. 31 दिसंबर 2015 को दिल्ली के अफसर हड़ताल पर गए थे, क्या केजरीवाल ने इसी का बदला लिया ?
4. क्या केजरीवाल केंद्र सरकार से अपने झगड़े की खीझ अधिकारियों पर उतार रहे हैं ?
5. एक मुख्यमंत्री का अपने अधिकारियों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कितना जायज है ?
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: