त्र्यंबकेश्वर मंदिर: महिलाओं के साथ मारपीट, अंदर जाने से रोका

ऐतिहासिक त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गृर्भ गृह में पूजा करने जा रहीं महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को ड्रेस कोड का हवाला देकर रोक दिया गया. इस चक्कर में महिला कार्यकताओं और स्थानीय लोग के एक समूह में मारपीट हो गई. घटना के बाद पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
त्र्यंबकेश्वर मंदिर: महिलाओं के साथ मारपीट, अंदर जाने से रोका

Admin

  • April 20, 2016 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नासिक: ऐतिहासिक त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गृर्भ गृह में पूजा करने जा रहीं महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं को ड्रेस कोड का हवाला देकर रोक दिया गया. इस चक्कर में  महिला कार्यकताओं और स्थानीय लोग के एक समूह में मारपीट हो गई. घटना के बाद पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
 
बता दें कि स्वराज महिला संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा की अनुमति मांगी थी. इसके बाद मंदिर प्रशासन की ओर से महिलाओं को पूजा के लिए सुबह 6 से 7 बजे के बीच का वक्त दिया गया था. बुधवार सुबह जब महिला कार्यकर्ता पूजा के लिए पहुंची तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. गांव की महिलाओं ने ड्रेस कोड का हवाला देकर उन्हें जाने से रोक दिया. ग्रामीणों की पिटाई से एक महिला कार्यकर्ता बेहोश भी हो गई. इस मामले में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
 
ड्रेस कोड का हवाला देकर महिलाओं को रोका
नासिक के ऐतिहासिक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह पूजा करने जा रही महिलाओं को रोक दिया गया. ड्रेस कोड का हवाला देकर इन महिलाओं को मंदिर में एंट्री नहीं करने दिया गया. गांव की महिलाओं ने इन महिला कार्यकर्ताओं को मंदिर में जाने से रोक दिया और कहा कि उनका ड्रेस मंदिर में प्रवेश के लिए बने नियमों से अनुरूप नहीं है.
 
प्रशासन ने इलाके में की सुरक्षा कड़ी
इससे पहले शनि सिंगणापुर और अन्य कई मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर विवाद होने के बाद हाई कोर्ट और फिर राज्य सरकार ने साफ किया था कि मंदिर में प्रवेश को लेकर कोई भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके बाद शनि सिंगणापुर समेत कई मंदिरों में महिलाओं को प्रवेश करने दिया गया और वहां महिलाओं ने पूजा की. लेकिन नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा के लिए पहुंची महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है.
 

Tags

Advertisement