Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर क्यों मुंह छुपाकर घूम रहा है कपिल शर्मा शो का ये फेमस कॉमेडियन

आखिर क्यों मुंह छुपाकर घूम रहा है कपिल शर्मा शो का ये फेमस कॉमेडियन

कपिल शर्मा का शो छोड़ कर जानें वाले सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है. सुनील इस फोटो में अपना चेहरा छुपाए नजर आ रहे हैं और फोटो में उनके साथ एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है. फेस छुपाने की वजह का तो सुनील ने खुलासा नहीं किया है लेकिन फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा उनका बेटा है और ये दोनों ट्रेन से कहीं सफर पर जा रहे हैं.

Advertisement
Sunil Grover
  • November 28, 2017 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ गुलाटी के किरदार से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इन दिनों छोटे पर्दे से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया पर वो सक्रीय रहते हैं. अभी उन्होंने अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है, इस फोटो को देखकर हमारी तरह आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल इस फोटो में सुनील अपना चेहरा कपड़े से छुपाए नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में एक बच्चे को पकड़ रखा है. सुनील की ये फोटो किसी रेलवे स्टेशन की लग रही है. सुनील के पीछे लोगों की काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर सुनील ने अपना चेहरा क्यों छुपाया हुआ है.

तो चलिए हम बताते हैं कि सुनील अपने बेटे के साथ कहीं ट्रेन से सफर पर जा रहे हैं और हमारे हिसाब से उनके मुंह छुपाने की वजह हो सकता है कि खुद को फैंस से बचाना है. सुनील नहीं चाहते कि उनके फैंस कहीं उन्हें पहचान सकें, इस वजह से सुनील ने अपना फेस कवर कर रखा है. अब बाकी इस बारे में वही अच्छे से बता सकते हैं कि आखिर उन्होंने अपना चेहरा क्यों छुपाया है. सुनील ने अपनी इस फोटो के साथ लिखा है, ‘रात भर का रेलगाड़ी का सफर मस्ती भरा होता है. मोहन को यह बहुत पसंद है. मुझे भी.’

बता दें कि इस साल मई में फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद कपिल शर्मा और सुनील अलग हो गए थे लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही कपिल ने घोषणा की थी कि वे कपिल शर्मा के साथ एक नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगे. हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है. कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब कपिल और सुनील की रहें अलग हो गई हैं. साल 2014 में भी सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा का शो छोड़कर चले गए थे और उन्‍होंनें अपना शो ‘मैड इन इंडिया’ शुरू किया था. सुनील का यह शो ज्‍यादा नहीं चल सका और आखिरकार उन्होंने कपिल के शो में वापिसी कर ली.

बिग बॉस-11 एपिसोड 57 अपडेट: पुनीश ने आकाश पर फेंका जूता, हितेन और विकास की चोरी हुई कॉफी

बिग बॉस 11: सपना चौधरी ने बताई घर से बेघर होने की असली वजह, इंडिया न्यूज से खास बातचीत में किया खुलासा

https://youtu.be/IWaW35OaLBU

https://youtu.be/TI5Jf_WOam4

Tags

Advertisement