Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश की पहल को लालू का समर्थन, PM बने तो RJD करेगी सपोर्ट

नीतीश की पहल को लालू का समर्थन, PM बने तो RJD करेगी सपोर्ट

आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की गैर बीजेपी दलों को एक जुट करने वाली बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि अगर अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं तो आरजेडी उनका समर्थन जरूर करेगी.

Advertisement
  • April 20, 2016 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की गैर बीजेपी दलों को एक जुट करने वाली बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि अगर अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं तो आरजेडी उनका समर्थन जरूर करेगी.
 
लालू ने कहा, ‘अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं तो आरजेडी उनको समर्थन देगी. इसमें कोई दो राय नहीं है’. उन्होंने कहा कि अगर देश के सभी राजनीतिक दल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ एकजुट नहीं हुए तो आरएसएस देश तोड़ देगा. 
 
लालू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस के मार्गदर्शन पर चलने वाली केंद्र सरकार को जनहित से कोई मतलब नहीं है. देश में सूखा पड़ रहा है लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार ठीक कह रहे हैं. अगर सब एक साथ नहीं आए तो आरएसएस देश तोड़ देगा’.
 
बता दें कि नीतीश ने कुछ दिनों पहले कहा था कि देश को संघवाद से मुक्त करना है जिसके लिए सभी बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट होने की जरूरत है.

Tags

Advertisement