Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: सपना चौधरी को नहीं मिला जनता का साथ, बाहर आकर बताया जीत का असली हकदार

बिग बॉस 11: सपना चौधरी को नहीं मिला जनता का साथ, बाहर आकर बताया जीत का असली हकदार

बिग बॉस 11 सपना चौधरी: सलमान खान ने हिना खान को पहले ही जानकारी दे दी थी कि उनकी वजह से घर का एक मजबूत खिलाड़ी सपना चौधरी बाहर होने वाला है, क्योंकि टास्क के दौरान हिना ने लव त्यागी को सुरक्षित किया था. हालांकि लव का घर में हिना के इशारों पर नाचने के अलावा कोई खास रोल नहीं है. बता दें इस हफ्ते शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी, हिना खान और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हुए थे.

Advertisement
बिग बॉस 11 सपना चौधरी
  • November 27, 2017 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सपना चौधरी के चाहने वालों के लिए रविवार का दिन काफी बुरा बीता होगा. बिग बॉस के घर में वो काफी अच्छा खेल रही थीं लेकिन लेकिन जाते- जाते उनका तेवर काफी बदल गए थे, दरअसल रविवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वॉर था और सलमान खान को घर के एक सदस्य को वोटिंग के आधार पर घर से बेघर करना था. सलमान ने हिना खान को इस बात की पहले ही जानकारी दे दी थी कि उनकी वजह से घर का एक मजबूत खिलाड़ी बाहर होने वाला है, क्योंकि टास्क के दौरान हिना ने लव त्यागी को सुरक्षित किया था. हालांकि लव का घर में हिना के इशारों पर नाचने के अलावा कोई खास रोल नहीं है. बता दें इस हफ्ते शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी, हिना खान और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हुए थे.

आपको बता दें कि नॉमिनेट हुए इन प्रतिभागियों में से शिल्पा शिंदे शनिवार को ही सुरक्षित हो चुकी थीं और ये हिना के गुट के लिए एक बड़ा झटका था. क्योंकि उनकी टीम में अब प्रियांक शर्मा, सपना, और हिना ही बचे थे. वहीं लोगों को उम्मीद थी कि प्रियांक के घर में गंदे बर्ताव के चलते वो घर से बाहर होंगे हालांकि ऐसा हुआ नहीं. सपना घर में काफी अच्छे से खेल रही थीं लेकिन हिना के प्रभाव में आने के बाद वो भी उन्हीं के सुर और ताल पर नाचने लगी थीं, तो बस यहीं से वो दर्शकों के आंखों में गड़ने लगीं और जनता ने उन्हें दिखा दिया बिग बॉस से बाहर का रास्ता.

खैर घर से बाहर आने के बाद सपना ने बाकी सदस्यों के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी और जीत के प्रबल दावेदार का भी जिक्र किया. सपना ने विकास गुप्ता के नाम पर मुहर लगाते हुए कहा कि वो एक बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं, तो बिग बॉस से सिर का ताज उन्हीं के सर सजने की उम्मीद है. सपना ने ये भी बताया कि मैं एक डांसर हूं और डांसर की भी अपनी पहचान और छवि होती है. लोग मुझे लेकर गलत धारणा रखते हैं बस इसी सोच को बदलने के लिए मैं बिग बॉस के मंच पर आई थी. जनता ने मुझे काफी प्यार दिया, साथ ही बिग बॉस के सदस्यों ने भी मुझे काफी इज्जत नवाजी.

बिग बॉस 11 के सेट से टाइगर सलमान खान की रेस शुरू, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और बॉबी देओल का धमाल

बिग बॉस 11: हिना खान पर भड़के ये टीवी एक्टर, सोशल मीडिया पर सुनाई खरीखोटी

 

Tags

Advertisement