आनंदीबेन ने कहा है कि उनके पास भाजपा की ओर चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है और अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो वह इसपर जरूर विचार करेंगी.
नई दिल्ली. गुजरात चुनाव 2017, इन दिनों गुजरात में भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को चुनाव में उतारने के लिए मान-मनौव्वल में लगी हुई है. हालांकि खबर है कि आनंदीबेन ने इसमें खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वहीं एक निजी चैनल से बातचीत में आनंदीबेन ने कहा है कि उनकके पास पार्टी की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है और अगर उनके पास ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो वह इसपर जरूर विचार करेंगी.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में आनंदीबेन पटेल ने कहा था कि विधानसभा की कोई सीट हो या कोई और जगह, कौन कहां चुनाव लड़ेगा इसका निर्णय पार्टी नेतृत्व ही लेगा. ऐसे में आनंदीबेन के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश देती है तो वे पीछे नहीं हटेंगी. हालांकि अक्टूबर में आनंदीबेन पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव न लड़ने की बात कही थी और साथ ही कहा था कि उनकी जगह किसी युवा नेता को चुनाव लड़वाया जाए.
गौरतलब है कि गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में केंद्र द्वारा जीएसटी और नोटबंदी लागु किए जाने पर लोगों की प्रतिक्रिया के अलावा आरक्षण पाटीदार आंदोलन को देखते हुए भाजपा के लिए गुजरात में अपनी साख बचाना काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अपने पक्ष में कर लेना भी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी , सूची में एक उम्मीदवार का ही नाम