मोदी सरकार ने लालू यादव को दिया झटका, Z+ सुरक्षा हटाई, लिस्ट में इन 7 VIP के भी नाम

केंद्र सरकार ने लालू यादव की सुरक्षा को जेड प्लस से घटाकर जेड कर दिया है. वहीं उनके पास से NSG की सुरक्षा भी हटा ली गई है क्योंकि Z सुरक्षा वालों को NSG सुरक्षा नहीं दी जा सकती.

Advertisement
मोदी सरकार ने लालू यादव को दिया झटका, Z+ सुरक्षा हटाई, लिस्ट में इन 7 VIP के भी नाम

Aanchal Pandey

  • November 26, 2017 11:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दी गई सुरक्षा में कटौती की है. दरअसल लालू पर खतरे को देखते हुए उन्हें Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी जिसे घटाकर Z कर दिया गया है. इसके तहत उन्हें अतिरिक्त CRPF की सुरक्षा मिल सकती है. वहीं लालू के पास से NSG की सुरक्षा भी हटा ली गई है क्योंकि Z सुरक्षा वालों को NSG सुरक्षा नहीं दी जाती. गौरतलब है कि केंद्र के प्रति कुछ समय पहले टेढ़े तेवर दिखा चुके लालू को इस झटके का अंदाजा पहले से ही था. केंद्र ने न सिर्फ लालू की बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पास से भी Z+ सुरक्षा वापस ले ली है.

बता दें कि इसके अलावा जिन छ: अन्य वीवीआइपी की सुरक्षा में कटौती की गई है, उनमें  जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शरद यादव , जामा मस्जिद के शाही इमाम एमएसए बुखारी, गुजरात से राज्यमंत्री हरिभाई पार्थी भाई चौधरी, दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग, देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर,  शामिल हैं। इनमें से शरद यादव की सुरक्षा को वाई प्लस कर दिया गया है जबकि पांचों की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाइ’ श्रेणी की कर दी गई है।

इन नेताओं की सुरक्षा में कटौती का ये फैसला बीते 23 नवंबर को लिया गया था और इसकी जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को दे दी गई थी. केंद्र के इस फैसला का सबसे अधिक असर मांझी पर पड़ा है क्योंकि उनके पास अब बिहार पुलिस  के अलावा किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं है. गृह मंत्रालय की सुरक्षा संबंधी प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया है.

तेज प्रताप की धमकी के बाद डिप्टी CM सुशील मोदी ने बदला बेटे का विवाह स्थल!

बीजेपी नेता का विवादित बयान, तेज प्रताप यादव को थप्पड़ मारो, 1 करोड़ रुपये इनाम पाओ

Tags

Advertisement