मोदी ने 300 करोड़ रुपए के वैष्णो देवी अस्पताल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मंगलवार को उद्घाटन किया. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा के निकट काकरियाल में करीब 300 करोड़ रुपए के निवेश से 230 बिस्तरों वाले इस अस्पताल का निर्माण किया है. प्रधानमंत्री के अलावा उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत भी मौजूद थे.

Advertisement
मोदी ने 300 करोड़ रुपए के वैष्णो देवी अस्पताल का किया उद्घाटन

Admin

  • April 19, 2016 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मंगलवार को उद्घाटन किया. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा के निकट काकरियाल में करीब 300 करोड़ रुपए के निवेश से 230 बिस्तरों वाले इस अस्पताल का निर्माण किया है.
 
प्रधानमंत्री के अलावा उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत भी मौजूद थे.
 
अस्पताल में ये हैं सुविधाएं
इस अस्पताल में ओपीडी एवं डायग्नोस्टिक सेवा 15 मार्च से और मरीजों का इलाज नवरात्र के पहले दिन आठ अप्रैल से शुरू हो गया था. यह बोर्ड एवं नारायण हृदयालय प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है. इसमें कैंसर, दिल और तंत्रिका तंत्र की बीमारियों और अस्थि मज्जा के प्रत्यारोपण की खास सुविधा उपलब्ध है. करीब 254 वर्गफुट क्षेत्र में बने अस्पताल में मेडिसिन और सर्जरी के 20 से ज्यादा विभाग हैं.
 
इसमें कार्डियोलोजी, कार्डियो थोरेसिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, आंकोलॉजी, गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा मेडिसिन जैसे विभाग हैं. अत्याधुनिक कम्प्यूटरीकृत उपकरणों से लैस एमआरआई, सीटी स्कैन, कैथ लैब, अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट, कैथ लैब एंडोस्कोपी, गामा कैमरा तथा लीनियर एक्सेलेरेटर और ब्रांची थेरेपी जैसे सुविधाएं उपलब्ध हैं.
 

Tags

Advertisement