आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने आज रामलीला मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान कुमार विश्वार ने पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई. कुमार विश्वास ने कहा कि मुझे पार्टी में बोलने ही नहीं दिया जा रहा है. एक बैठक भी हुई तो उसमें मुझे बोलने नहीं दिया गया.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने आज रामलीला मैदान में पार्टी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी उर्जा कहा चली गई, कम से कम इस पर हम चर्चा तो कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पिछले 6 महीने से बोला नहीं हूं. पीएसी हुई नहीं, एक मीटिंग हुई तो उसमें मुझे बोलने नहीं दिया गया. ऐसे में मैं बेचैन हूं, मेरे अंदर बैचैनी है. अपने संबोधन में कुमार विश्वास बिना किसी नेता का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें कहा गया था कि तुम्हें इतना अपमानित कर दिया जाएगा कि तुम खुद पार्टी छोड़कर भाग जाओगे. कुमार विश्वास ने कहा कि मैं आज इस रामलीला मैदान में कह रहा हूं कि मैं कहीं नहीं भागने वाला. कुमार ने कहा कि बहुत सारे लोग जो पार्टी छोड़कर चले गए मैं उनको प्रणाम करता हूं.
कुमार विश्वास के इस तीखे बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब देखना होगा कि कुमार विश्वास के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और बाकी नेता क्या कहते हैं. क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवार कुमार विश्वास की पार्टी में भूमिका को लेकर अपना रूख साफ करते हैं या फिर मौन रहते हैं. कुमार विश्वास के इस बयान के बाद से ये तो साफ हो गया है कि कुमार विश्वार पार्टी की कार्यशैली और कुछ नेताओं से नाराज चल रहे हैं.
बता दें कि आज आदमी पार्टी के स्थापना के पांच साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. खबर ये भी है कि पार्टी के पांचवीं वर्षगांठ पर दिल्ली के राम लीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित करेगी. कुमार विश्वार ने पहले ही ट्वीट कर संकेत दिए थे कि वे रविवार को 3 बजे रामलीला मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मेरे दिल से निकली सच्चाई सुनें, क्रांति के बारे में और राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में मुझे सुनें.
गौरतलब है कि पंजाब विधासभा चुनाव के वक्त से ही आम आदमी पार्टी कुमार विश्वार को इग्नोर करती जा रही है. इस बीच कुमार विश्वार भी कभी कवि सम्मेलन के मंच से तो कभी न्यूज चैनल या फिर ट्वीट के माध्यम से आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशान साधते रहे हैं. हाल ही पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी कुमार विश्वास का नाम स्पीकर की लिस्ट से हटा दिया गया था.
कविराज कुमार विश्वास ने इन 12 चुटीले वनलाइनर्स से आज मोदी सरकार को धोकर रख दिया
मोदी सरकार पर कुमार विश्वास का बड़ा हमला, बोले- हद है थेथरई की