कांग्रेसी नेता के आवास पर तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी जो कुछ देर तक चली। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक कांग्रेसी नेता के आवास पर आतंकी हमले की खबरें आ रही हैं. आज तड़के आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के आवास पर हथगोले से हमला किया और उसके बाद भीषण गोलीबारी की. सूत्रों ने बताया इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. कांग्रेसी नेता आतंकवाद की राह छोड़कर राजनीति में आए मोहम्मद यूनुस ऊर्फ कूका पर्रे के बेटे हैं. कूका पर्रे की 2003 में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह साफ नहीं है कि इलाके में गोलीबारी किसने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में कांग्रेसी नेता इम्तियाज पर्रे के आवास के निकट आज तड़के गोलियों की आवाज सुनी गई.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हमले के दौरान इम्तियाज पर्रे घर में ही थे. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं और उनके घर पर ग्रेनेड भी फेंका. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
बता दें कि श्री पर्रे पूर्व विधायक तथा आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों के समूह इखवान की स्थापना करने वाले मोहम्मद यूसुफ पर्रे के पुत्र हैं. इस समूह ने 90 के दशक में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों की मदद की थी.
मन की बातः ये रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की दस बड़ी बातें
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: ‘मन की बात’ के दौरान बीजेपी नेताओं ने लोगों के साथ लीं चाय की चुस्कियां