मार्टिन अपने ही हाथों से 6 से 7 फुट की कब्र मशीन की तरह खोदते हैं. जबकि भारी-भरकम मशीनों से खुदाई करने पर असापास की जगहों को काफी नुकसान होता है.
ब्रिटेन. आपने कभी सोचा है कि कोई मुर्दों का भला करके भी लाखों रुपए कमा सकता है. ब्रिटेन में मृत लोगों के लिए कब्र खोदने वाले मार्टिन इन दिनों सुर्खियों में हैं. मार्टिन कब्र खोदकर सालाना 25 लाख रुपए कमा लेते हैं. मार्टिन को अब उनके इसी काम के लिए Death Oscar अवार्ड से नवाजा गया है. मार्टिन को हाल ही में ब्रिटेन का बेस्ट ग्रेवडिगर (कब्र खोदने वाला) घोषित किया गया है. ब्रिटेन में कब्रिस्तानों को मॉनिटर करने वाली एक बॉडी ने ये फैसला लिया है. इस बॉडी के अनुसार मार्टिन को उनके एंवायरमेंट फ्रेंडली काम करने के तरीके की वजह से ये अवॉर्ड दिया गया.
बता दें कि मार्टिन अपने ही हाथों से 6 से 7 फुट की कब्र मशीन की तरह खोदते हैं. जबकि भारी-भरकम मशीनों से खुदाई करने पर असापास की जगहों को काफी नुकसान होता है. एक ऑफिशियल के मुताबिक इंग्लैंड में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को ऐसे ही सम्मानित किया जाता है, जिसमें कब्र खोदना भी शामिल है.
हरियाणाः जाट इकाई व भाजपा सांसदों की रैलियों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, इंटरनेट बंद