‘देवों के देव महादेव’ पौराणिक सीरियल के भगवान राम और 'बेहद' एक्टर पीयूष सहदेव पर एक महिला के साथ रेप का आरोप लगा है. मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने पीयूष सहदेव को गिरफ्तार करके 27 तारीख तक के लिए कंस्टडी पर भेज दिया है. बता दें कि पीयूष सहदेव ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ एक्ट्रेस मेहर विज के भाई हैं.
मुंबई: ‘देवों के देव महादेव’ पौराणिक सीरियल के भगवान राम और ‘बेहद’ एक्टर पीयूष सहदेव पर रेप का आरोप लगा है. इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने इस आरोप के बाद पीयूष सहदेव को गिरफ्तार भी कर लिया है. खबर के अनुसार पीयूष सहदेव के खिलाफ 23 साल की लड़की ने रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि पीयूष सहदेव ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ एक्ट्रेस मेहर विज के भाई हैं. वहीं पूरे मामले पर मेहर विज का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता है. वो उनसे काफी लंबे समय से टच में नहीं हैं.
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्सोवा पुलिस ने पीयूष सहदेव को महिला के आरोप के बाद 22 नंवबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की मानें तो पीयूष पिछले दो महीनों से उस लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे. अब इइस लड़की ने पीयूष पर आरोप लगाया है कि पीयूष सहदेव ने पहले उसका विश्वास जीता. इसके बाद पीयूष ने उसे मॉडलिंग और ऐक्टिंग करियर में मदद का भरोसा दिलाकर उसके साथ रेप किया.
पीयूष सहदेव की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस ने बुधवार को मेट्रोपॉलिटेन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 27 नवंबर तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. बता दें कि पीयूष सहदेव ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी शो ‘हर घर कुछ कहता है’ में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी. वहीं इस मामले में पीयूष सहदेव की एक्स वाइफ ने भी कुछ बोलने से इंकार कर दिया है. पीयूष की पूर्व पत्नी अकांगक्षा रावत का कहना है कि उनकी पीयूष से अप्रैल से न तो कोई बातचीत हुई है और न ही वह उससे मिली हैं.
बिग बॉस 11: हिना खान पर भड़के ये टीवी एक्टर, सोशल मीडिया पर सुनाई खरीखोटी