प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया उन्होंने कहा #positiveindia के साथ बीते साल के अपने अच्छे अनुभव साझा कर सकते हैं साथ ही उन्होंने संविधान दिवस पर भारत के संविधान की महत्ता बताते हुए भीमराव अंबेडकर को नमन किया.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वीं बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. ये रहीं पीएम मोदी के संबोधन की कुछ खास बातें.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वाले बहादुर नागरिकों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मी को नमन किया.
2. पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद ने मानवता को चुनौती दी है और भारत 40 साल से इसके खिलाफ लड़ रहा है। उन्होंने अपील की कि दुनिया मिलकर आतंकवाद का खात्मा करे.
3. पीएम ने बताया 4 दिसंबर को नौ-सेना दिवस मनाएंगे. इस दौरान उन्होंने सेना के पराक्रम का बखान कर बताया कि कैसे इस साल सिंतबर में रोहिंग्या मामले में हमारी नौसेना ने बांग्लादेश में सहायता पहुंचाई थी.
4. मन की बात में उन्होंने कहा कि मुझे यह देख कर काफी खुशी है कि मेरे किसान भाई मृदा–स्वास्थ्य कार्ड में दी गई सलाह पर अमल करने के लिए आगे आए हैं और जैसे-जैसे परिणाम मिल रहे हैं, उनका उत्साह भी बढ़ता जा रहा है.
5. पीएम ने कुछ दिन बाद मनाए जाने वाली के ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था.
6. संविधान दिवस के मौके पर पीएम ने कहा कि संविधान बनाने वालों लोगों को याद करना चाहिए, क्योंकि हमारे संविधान ने समाज के गरीब और कमजोर तबके को सरंक्षण प्रदान किया है साथ ही हमें संविधान निर्माताओं पर गर्व करना चाहिए.
7. पीएम मोदी ने कहा कि यह साल अपने आखिरी पड़ाव में है तो आप सब नरेंद्र मोदी ऐप पर #positiveindia के साथ बीते साल के अपने अच्छे अनुभव साझा कर सकते हैं.
8. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि दिव्यांग भाई बहन दृढ़ निश्चयी हैं, साहसिक और संकल्पवान है कि हर पल उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है.
9. उन्होंने कहा, कुछ समय पहले मुझे कर्नाटक के बाल मित्रों के साथ परोक्ष रूप से साक्षात्कार का मौका मिला था. एक अखबार ने बच्चों से आग्रह किया कि वे विदेश के मंत्रियों को चिट्ठी लिखें. अखबार ने उनमें से कई चिट्ठियों को छापा.
10. उन्होंने पर्यावरण पर चिंता जताते हुए कहा कि Global warming, Climate change अब हम सब लोग अनुभव करने लगे हैं। वो भी एक वक़्त था कि दीवाली के पहले सर्दी आ जाती थी. अब दिसम्बर दस्तक दे रहा है और सर्दी बहुत धीरे-धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें- मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारतीय नौ-सेना ने विभिन्न अवसरों पर अपना पराक्रम दिखाया
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: सूबे में BJP जादूगरों के भरोसे- राहुल गांधी