India vs Sri Lanka 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के 405 रनों के जवाब में श्रीलंका का स्कोर 21/01

भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में दूसरा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. पहली पारी ने भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के 205 रनों को पीछे छोड़ते हुए 405 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने 610 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की. भारत की ओर से पहली पारी में 4 शतक लगे. इसमें विराट कोहली का एक दोहरा शतक भी शामिल है.

Advertisement
India vs Sri Lanka 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के 405 रनों के जवाब में श्रीलंका का स्कोर 21/01

Aanchal Pandey

  • November 26, 2017 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नागपुर. भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में दूसरा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत की पहली पारी में मिले 405 रनों की बढ़त का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. शून्य के स्कोर पर टीम को सदीरा समरविक्रम के रूप में पहला झटका लगा. श्रीलंका पर अभी भी 384 रनों की बढ़त है. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 610 रन पर घोषित कर दी थी. 

इससे पहले भारत ने श्रीलंका की पहली पारी के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 610 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. भारत ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका पर 405  रनों की बढ़त ले ली. इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी उम्दा रहा. टीम की ओर से एक ही पारी में चार शतक लगे, इसमें विराट कोहली का दोहरा शतक भी शामिल है. शतक जड़ने वालों में मुरली विजय (128), चेतेश्वर पुजार (143),  विराट कोहली (213) और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

 इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे. ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल सिर्फ 7 रन पर आउट हुए. उन्हें गामागे ने क्लीन बोल्ड किया. भारत के दूसरे ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने शानदार पारी खेलते हुए 128 रन बनाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ 209 रन की अहम साझेदारी की. मुरली विजय हेराथ की गेंद पर दिलरुवान परेरा के हाथों आउट हुए. 143 रन पर बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा को शनाका ने बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया. लंच के बाद रहाणे 02 रन बनाकर दिलरुवान परेरा की गेंद पर करुणारत्ने को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही भारतीय टीम चौथा झटका लगा. विराट कोहली 213 रन दिलरुवन परेरा की गेंद पर आउट हुए उनका कैच थ्रिमने ने पकड़ा. इसके साथ भारत को पांचवां झटका लगा.

 इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. इस मैच में भारत की ओर से आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. जबकि रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा ने 3-3 विकेट झटके. श्रीलंकी की टीम ने मैच के पहले दिन 79.1 ओवर की बल्लेबाजी की.

मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा है था कि नागपुर की पिच उतनी तेज नहीं दिखती, जितनी कोलकाता की थी. चांदीमल ने कहा कि कोलकाता की तुलना में नागपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को शायद उतनी मदद नहीं मिलेगी जितनी कि ईडन गार्डेंस पर थी. यह टेस्ट मैच के लिहाज से काफी अच्छी पिच दिख रही है. उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती तीन दिन बल्लेबाजों को मदद रहेगी और फिर पिच टर्न लेने लेगी, ऐसा मेरा मानना है.

मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था  कि पिच अच्छी लग रही है और पहले दो दिन यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. भारत के लिए चुनौती इन हालातों में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर होगी, हालांकि कोलकाता की तुलना में यहां रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होने वाला है.

https://youtu.be/bm_T5Tlbpec

https://youtu.be/SmOOfaw-SlU

लाखों लोगों के जीवन को प्रेरणा देने वाले इस खिलाड़ी को मिली 13 साल की सजा

वीडियो: मैदान पर फिर दिखा विराट कोहली का डॉगी प्रेम, BCCI ने कहा लव अफेयर जारी है

Tags

Advertisement