गुजरात चुनाव 2017: BJP ने बहू को दिया टिकट तो भड़की सास, MP ससुर बोले- जीत की नहीं दे सकता गारंटी

गुजरात में शुक्रवार को बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. पंचमहल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान की बहू सुमन चौहान को कलोल सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया. जिस पर सुमन की सास रंगेश्वरी चौहान खासा नाराज हो गईं और उन्होंने बहू और सांसद पति को क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने को लेकर खुली चुनौती दे डाली. सांसद प्रभात सिंह चौहान ने कहा कि अगर पार्टी ने जल्द उनके मनमुताबिक प्रत्याशी नहीं बदला तो वह कलोल से बीजेपी के जीतने की गारंटी नहीं दे सकते.

Advertisement
गुजरात चुनाव 2017: BJP ने बहू को दिया टिकट तो भड़की सास, MP ससुर बोले- जीत की नहीं दे सकता गारंटी

Aanchal Pandey

  • November 25, 2017 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कलोलः सास-बहू के रिश्तों पर अक्सर आपने जोक सुने होंगे, लेकिन इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सास-बहू के बीच हो रही लड़ाई सुर्खियों में है. दरअसल शुक्रवार को बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. पंचमहल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान की बहू सुमन चौहान को कलोल सीट से टिकट मिला. पार्टी के इस फैसले से सुमन चौहान की सास रंगेश्वरी चौहान खासा नाराज हो गईं और उन्होंने बहू और सांसद पति को खुली चुनौती दे डाली. रंगेश्वरी चौहान ने फेसबुक पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट किया, ‘मैं अभी भी रंगेश्वरी राथवा हूं. देखती हूं बहू प्रचार करने कैसे जाती है? मैं उसे घर से बाहर कदम भी रखने नहीं दूंगी.’ शनिवार को सांसद प्रभात सिंह चौहान ने इस बारे में कहा कि अगर पार्टी ने जल्द उनके मनमुताबिक प्रत्याशी नहीं बदला तो वह कलोल से बीजेपी के जीतने की गारंटी नहीं दे सकते.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहू को टिकट मिलने से खफा रंगेश्वरी चौहान ने पति के लिए फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि अगर प्रभात सिंह चौहान ने अपनी मां का दूध पिया हो तो प्रचार के लिए क्षेत्र में निकलकर दिखाएं. हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया और दावा किया कि उनके बीच पैदा विवाद अब सुलझ गया है. बताते चलें कि सांसद प्रभात सिंह अपनी पत्नी रंगेश्वरी के लिए टिकट मांग रहे थे. उन्होंने पत्नी को टिकट दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया लेकिन पार्टी ने पांचवीं सूची जारी करते हुए उनकी बहू को टिकट दे दिया.

बता दें कि कलोल से बीजेपी उम्मीदवार सुमन चौहान सांसद प्रभात सिंह की पहली पत्नी के बेटे प्रवीण सिंह की पत्नी हैं. रंगेश्वरी चौहान ने इस बारे में कहा कि वह टिकट इसलिए पाना चाहती थीं, ताकि कलोल में गलत लोग न आएं. उन्होंने कहा कि वह सांसद प्रभात सिंह की पत्नी होने का दावा नहीं करती हैं. उन्होंने क्षेत्र में मेहनत की है. योग्य प्रत्याशी को टिकट मिलने से उन्हें खुशी होती. इस दौरान उन्होंने बेटे प्रवीण सिंह को दलबदलू करार दिया. गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों (9 और 14 दिसंबर) में चुनाव होंगे. 18 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

 

विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी चुनाव में ABVP का सूपड़ा साफ

 

 

Tags

Advertisement