अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का टाइम मैगजीन ने दिया करारा जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वो टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द इयर’ चुने जा सकते थे. मैगजीन फिलहाल इस चुनाव के लिए ऑनलाइन मतदान करवा रही है और इसकी घोषणा 6 दिसंबर को होगी. पिछले साल जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुने गए थे, तब उन्हें 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया था.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का टाइम मैगजीन ने दिया करारा जवाब

Aanchal Pandey

  • November 25, 2017 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वो टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द इयर’ चुने जा सकते थे, लेकिन उन्होंने प्रकाशक को साक्षात्कार देने और फोटो शूट करवाने से इनकार कर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि टाइम मैगजीन ने बताया कि पिछली बार की ही तरह इस साल भी संभवत मैं ‘मैन (पर्सन) ऑफ इ इयर’ चुना जाऊं, लेकिन मुझे एक इंटरव्यू देने और विस्तृत फोटो शूट कराना होगा. जिसक लिए मैंने कहा, यह बात बिल्कुल सही नहीं है और मैंने मना कर दिया. वैसे आपका धन्यवाद.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए टाइम मैगजीन ने दावा किया कि उन्होंने कभी भी ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए डोनाल्ड ट्रंप के नाम का जिक्र नहीं किया. टाइम मैगजीन की तरफ से कहा गया है कि हमने अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रप से कभी नहीं कहा कि उनका इंटरव्यू हम इसलिए कर रहे हैं क्योंक‍ि उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना जाना है.

बता दें कि टाइम मैगजीन हर साल अपने कवर पेज पर उस शख्स को जगह देती है, जिसने अपने अच्छे और बुरे काम से पूरे साल दुनिया के सामने अपनी अलग पहचान बनाई हो. ट्रंप फिलहाल थैंक्स गिविंग वीकेंड के लिए अपने फ्लोरिडा में स्थित अपने आवास पर मौजूद हैं. टाइम मैगजीन वर्ष 1927 से ही ‘पर्सन ऑफ द इयर’ का चुनाव करती आ रही है.

मैगजीन फिलहाल इस चुनाव के लिए ऑनलाइन मतदान करवा रही है और इसकी घोषणा 6 दिसंबर को होगी. पिछले साल जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुने गए थे, तब उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया था. मैगजीन के कवर पेज पर ट्रंप की फोटो के साथ लिखा था ‘प्रेजिडेंट ऑफ द डिवाइडेड स्‍टेट्स ऑफ अमेरिका’.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने की मिस्र की मस्जिद पर हुए आतंकी हमले की निंदा

 ये भी पढ़ें: मिस्र मस्जिद धमाका: अब तक 235 की मौत, जानिए कब-कब और कहां हुए हैं बड़े हमले

https://youtu.be/DcHJct-leMU

Tags

Advertisement