हाफिज सईद की रिहाई को लेकर राहुल गांधी ने PM पर कसा तंज, नरेंद्रभाई, ट्रंप से गले मिलना काम नहीं आया और गले मिलने की जरूरत

पाक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा सरगना हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया. भारत समेत कई मुल्कों ने पाकिस्तान के इस कदम का कड़ा विरोध किया है

Advertisement
हाफिज सईद की रिहाई को लेकर राहुल गांधी ने PM पर कसा तंज, नरेंद्रभाई, ट्रंप से गले मिलना काम नहीं आया और गले मिलने की जरूरत

Aanchal Pandey

  • November 25, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. इस दौरान मुंबई हमलों के मास्टरमांइड और जमात उद दावा सरगना हाफिज सईद की पाकिस्तान सरकार के द्वारा रिहाई को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. शनिवार सुबह 9 बजे इस मुद्दे पर ट्वीट करके राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्रभाई, ट्रंप से गले मिलना काम नहीं आया अभी और गले मिलने की जरुरत है. राहुल गांधी ने ये टिप्पणी एक वेबसाइट की हाफिज सईद की रिहाई वाली खबर को ट्वीट करते हुए की.

राहुल ने लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान सेना को लश्कर फंडिंग में क्लीनचिट दे दी है. साथ ही राहुल गांधी ने लिखा कि नरेंद्र भाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टमांइड आजाद. राहुल ने लिखा गले मिलना कोई काम नहीं आया, अब और ज्यादा गले लगाने की जररूत. पीएम को कटाक्ष करते अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा कि ‘नरेंद्र भाई, बात नहीं बनी. आतंक का मास्टमांइड आजाद, ट्रंप ने पाक सेना को लश्कर फंडिंग में क्लीन चिट दी, गले लगाना काम नहीं आई. अब और ज्यादा गले लगाने की तत्काल जरूरत.’

बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर हमलावर है और दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी इन दिनों ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस ने एक बिल पारित किया है जिसमें पाकिस्तान को अमेरिकी सुरक्षा बलों और अफगानिस्तान सेना के साथ हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ काम करना होगा. अमेरिकी कांग्रेस ने इस बिल से लश्कर ए तैयबा का नाम हटा दिया है.

गुजरात चुनाव 2017: रोहित वेमुला ने नहीं की आत्महत्या, मोदी सरकार ने कराई थी हत्या- राहुल गांधी

Tags

Advertisement