Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब वकील वित्त मंत्री, टीवी कलाकार एचआरडी और चाय वाला… बन सकता है तो मैं GST पर क्यों नहीं बोल सकता: शत्रुघ्न सिन्हा

जब वकील वित्त मंत्री, टीवी कलाकार एचआरडी और चाय वाला… बन सकता है तो मैं GST पर क्यों नहीं बोल सकता: शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघन सिन्हा ने बिना नाम लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

Advertisement
shatrughan sinha EVM, शत्रुघ्न सिन्हा, shatrughan sinha attacks amit shah, shatrughan sinha attacks narendra modi, shatrughan sinha latest news, shatrughan sinha bjp, india news
  • November 24, 2017 11:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी में हमेशा ही बागी रुख इख्तियार करते रहे पार्टी सांसद शत्रुघन सिन्हा ने एक बार फिर भाजपा को ‘एक आदमी की सेना’ और ‘दो आदमी का शो’ करार दिया है. जीएसटी और नोटबंदी की आलोचना करने पर उनपर हमलावर रहे नेताओं को भी सिन्हा ने जवाब दिया. उन्होंने बिना नाम लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई वकील वित्त मंत्री बन सकता है, टीवी कलाकार सूचना एवं प्रसारण मंत्री बन सकती है और एक चाय वाला…तो क्या मैं जीएसटी जैसे मुद्दों पर बात नहीं कर सकता.

जदयू के बागी नेता अली अनवर की किताब के विमोचन पर पहुंचे शत्रुघन सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार खुशमदीदों की टोली है, जिसमें 90 फीसदी लोगों को कोई जानता ही नहीं है. मोदी के मन की बात पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मन की बात तो किसी और ने ही पेटेंट करा रखा है. शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि देश का हाल इन दिनों ऐसा है कि या को आप एक ही व्यक्ति का समर्थन करें या फिर देशद्रोही कहलाने को तैयार हो जाएं.

पार्टी में रहते हुए अक्सर ही पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करने वाले शत्रुघन सिन्हा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी के ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ के नारे पर तंज करते हुए कहा कि आजकल कहा जा रहा है कि ‘न जियूंगा न जीने दूंगा’. सिन्हा ने कहा कि  इस राज में बुद्धीजीवियों और जजों की हत्या की जा रही है. ऐसे में ‘जनतंत्र’ पर ‘धनतंत्र’ इस तरह हावी है कि मीडिया में इस तरह की खबरों को जगह नहीं मिलती.

शत्रुघन का फिर छलका दर्द, कहा- स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुझे शामिल ना करना दुखद

सिद्धू के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP पर साधा निशाना

Tags

Advertisement