बिग बॉस 8 की कटेंस्टेंट सोनाली राउत का इन दिनों एक फोटोशूट वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है. ये फोटोशूट सोनाली ने हाल में ही करवाया है. इस फोटोशूट को उन्होंने ट्वीटर पर साझा किया है. इन तस्वीरों में वो बीच पर बिकनी पहने नजर आ रही है.
मुंबई. बिग बॉस के घर में जो एक बार आता है वो हमेशा के लिए फेमस हो जाता है. बिग बॉस बेशक लड़ाई झगड़े या किसी विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहता हैं. लेकिन बिग बॉस घर के सदस्यों को स्टार बना देता है. बिग बॉस के घर में आई पिछले सीजन में सोनाली राउत जो कि जीत तो नहीं पाई थी लेकिन बिग बॉस 8 के फेमस और सेक्सी कंटेस्टेंट रही हैं. पेशे से सोनाली रावत मॉडल और एक्ट्रेस हैं. लेकिन बिग बॉस 8 के बाद आज कल ये मीडिया के सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसा इसीलिए है क्योंकि इन्होंने हाल में ही ट्वीटर पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं.
आजकल सोनाली अपनी हॉट और सेक्सी फोटो से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. सोनाली ने अपने ट्वीटर हैंडल से कई तस्वीरे शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोनाली बीच पर दिखाई पड़ रही हैं. सोनाली की तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट किेये हैं. सोनाली ने ट्वीटर पर अपने वैकेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. जिसमें वह बिकिनी में नजर आ रही हैं. ब्लैक बिकनी में सोनाली की तस्वीरों को उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि सोनाली ने सोशल मीडिया पर ऐसी सेक्सी या बिकनी की तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले भी उन्होंने अपनी सेक्सी फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गौरतलब है कि 2016 में आई फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में काम कर चुकी है. इसके अलावा वो द एक्सपोज की मेन एक्ट्रेज भी रही हैं. इस फिल्म में हिमेश रेश्मिया ने अहम भूमिका निभाई थी.
Missing my vacay!! #throwback#vacation #majormissing #wannagoback pic.twitter.com/03md9DT1p1
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) November 23, 2017
Tiresome beach Walk! #beach #walk #tired pic.twitter.com/0m1p98RsOt
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) November 24, 2017
ये भी पढ़ें-बेहद सीरियल के एक्टर पीयूष उर्फ ‘समय’ पर लगा रेप का आरोप, गिरफ्तार