मीडिया के अनुसार पीयूष सहगल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. इंडिया टुडे से बातचीत में सीनियर इंसपेक्टर किरण वासानत्रो काले ने बताया कि हां पीयूष पर रेप के चार्जस है. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस स्टेशन में 20 नवंबर को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद पीयूष को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और 22 नवंबर को कोर्ट में पेश भी किया गया था. जिसके बाद उन्हे 27 नवंबर तक के लिए पुलिस की कस्टडी में रखा गया है.
मुंबई. सोनी एंटरनेमेंट चैनल का लोकप्रिय सीरियल बेहद जिसने कई हफ्तों तक टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. इसी शो के सहायक एक्टर पीयूष सहदेव जिन्होंने बेहद सीरियल में समय नाम के करेक्टर को रोल प्ले किया था. उन पर रेप का आरोप लगा है. रेप के आरोप के चलते उनके खिलाफ मुंबई पुलिस स्टेशन में एक महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई है. ये FIR 20 नवंबर को दर्ज करवाई गई थी.
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार पीयूष के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. इंडिया टुडे से बातचीत में सीनियर इंसपेक्टर किरण वासानत्रो काले ने बताया कि हां पीयूष पर रेप के चार्जस है. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस स्टेशन में 20 नवंबर को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद पीयूष को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और 22 नवंबर को कोर्ट में पेश भी किया गया था. जिसके बाद उन्हे 27 नवंबर तक के लिए पुलिस की कस्टडी में रखा गया है.
इसी सदंर्भ में जब उनसे अलग रह रही पत्नी अकांक्षा रावत से पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को बताया था कि वो पीयूष से 6 महीने से अलग रह रही हैं इसीलिए उन्हे इस बारे में कुछ नहीं पता है कि क्या ये सच है या नहीं. बता दें इससे पहले पीयूष मीडिया की सुर्खियों में तब आए थे जब उनका फेसबुक अकांउट हैक हुआ था. उस समय उनके अकांउट से उनके फोलोअर्स और दोस्तों को अभद्र भाषा के कमेंट्स आ रहे हैं. गौरतलब है कि पीयूष ने अपना टीवी करियर हर घर कुछ कहता है से शुरु किया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी प्रोग्राम किये. जैसे मन की आवाज प्रतिज्ञा, देवो के देव महादेव और घर एक सपना.
ये भी पढ़ें-PeeCee Cool Video: प्रियंका चोपड़ा की दोस्तों के साथ बिंदास मस्ती, वीडियो वायरल
So Cute! मम्मी करीना की गोद में बैठे फिर स्टाइलिश लुक में नजर आए तैमूर अली खान, देखें तस्वीरें
https://youtu.be/gy3x3NtfU2k
https://youtu.be/QBRDvm8MG8A