बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने मोस्ट पॉपुलर अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच PeeCee अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती यानि चिल्ल करने लॉस एंजेलिस जा पहुंची हैं. प्रियंका चोपड़ा का दोस्तों के साथ मस्ती करते टाइम की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. जिनमें प्रियंका दोस्तों के साथ खुलकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही आमिर खान की फिल्म जो कि राकेश शर्मा की बायोपिक पर बन रही है उसमें नजर आएंगी.
मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अब अपना सिक्का जमा चुकी हैं. अपनी बेमिसाल एक्टिंग से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना लोहा मनवा चुकी प्रियंका चोपड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इतने बिजी शेड्यूल के बीच भी प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करने के लिए वक्त जरूर निकाल लेती है. इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं. ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी अमेरिकन सुपरहिट टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन यानि ‘क्वांटिकों 3’ की शूटिंग में बिजी हैं.
इस बीच PeeCee की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में प्रियंका चोपड़ा जमकर मस्ती करती और क्वालिटी टाइम स्पैंड करती नजर आ रही हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल से छोटा ब्रेक लेकर अपने दोस्तों के साथ समय बिताया है. प्रियंका चोपड़ा इनदिनों लॉस एंजेलिस में अपने दोस्तों के साथ चिल कर रही हैं और वहां के सुहावने मौसम का मजा ले रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bb26YrPAHyS/?hl=hi&taken
https://www.instagram.com/p/Bb2pStwgPTR/?taken-by=priyankachopra
इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो प्रियंका चोपड़ा और उनकी को-स्टार मुबीना रेटोनसे ने अपने इस्टांग्राम पर शेयर की हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा फैन क्लब ने भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बता दें कि प्रियंका फिलहाल न्यूयॉर्क में अपनी टीवी सीरीज क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग कर रही हैं. इस बार क्वांटिको सीजन 3 में सिर्फ 13 एपिसोड दिखाएं जाएंगे. जबकि इस शो के पहले दो सीजन में 22 ऐपिसोड दिखाए गए थे.
https://www.instagram.com/p/Bb3LoBzACVm/?hl=hi&taken
https://www.instagram.com/p/Bb0dH3zAdbO/?hl=hi&taken
via @priyankachopra's Instagram story 😍 pic.twitter.com/WEfooyY7Iz
— Priyanka Daily (@PriyankaDaily) November 23, 2017
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा मुंबई भी लौटीं थी. प्रियंका चोपड़ा की झोली में बॉलीवुड की दो फिल्में भी हैं. जी हां खबरों की मानें तो क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा अब भारत की शान एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला का रोल करेंगी.
"Bollywood Thanksgiving" -via Anabelle Acosta's Instagram story @priyankachopra 😍 pic.twitter.com/fT8RnnAmVg
— Priyanka Daily (@PriyankaDaily) November 23, 2017
खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा कल्पना ने चावला पर बन रही बायोपिक में काम करने के लिए प्रियंका ने हां कर दी है. इतना ही नहीं प्रियंका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी. दूसरी फिल्म जो प्रियंका की झोली में है वो आमिर खान की फिल्म है. जी हां इससे पहले प्रियंका चोपड़ा राकेश शर्मा की पत्नी का रोल करेंगी.
Video: ‘क्वांटिकों सीजन’ के सेट पर चलती गाड़ी से गिर पड़ीं प्रियंका चोपड़ा
दुनिया की 100 ताकतवर औरतों की फोर्ब्स लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, 4 और भारतीय महिलाएं हैं सूची में