राजस्थान की बिश्नोई समाज की एक महिला की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में हिरऩ के बच्चे को अपना दूध पिला रही महिला कई हिरन के बच्चों की जान बचा चुकी है.
नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ये तस्वीर एक बिस्नोई समाज की महिला की है. खास बात यह है कि तस्वीर में महिला एक हिरण के बच्चे को अपना स्तन पान करा रही है. मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इंसानियत की ‘दया मानवता का महान रूप है’-हिरन के बच्चे तो अपना दूध पिलाती बिश्नोई महिला ने ये बताया, इस महिला ने कई लावारिस हिरन के बच्चों को अपना दूध पिलाकर उनकी जान बचाई है. बता दें कि बिश्नोई समाज को पर्यावरण और वन्यजीवों के रक्षक के रूप में जाना जाता है. साथ ही इन्हें चिंकारा और हिरनों से बेहद प्रेम होता है.
https://www.instagram.com/p/Bb1K2z9FDVm
गौरतलब है कि पर्यावरण को लेकर चलाए गए चिपको मूवमेंट को बिश्नोई समाज की महिला द्वारा प्रेरित माना जाता है. राजस्थान के मरूस्थल की इस महिला का नाम किसी को नहीं पता है. लेकिन इसकी तस्वीर पर एक घंटे के अंदर 13000 लाइक आ गए और इसे खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि मानवता की मिसाल बनीं इस तस्वीर पर आम लोग अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस तस्वीर में बंधिनी लहंगा चोली में बैठी इस महिला इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
लोगों ने कमेंट में इस तस्वीर को प्रेरणादायी बताया. शेफ विकास खन्ना की इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कई लोगों को बिश्नोई समाज के बारे में जानकारी हुई है और वे इसकी जमकर सराहना भी कर रहे हैं.
दिल्ली में मां की गोद में दूध पी रही 20 दिन बच्ची की सूअर काटने से मौत
फिर दिखी सुषमा स्वराज की दरियादिली, लीवर ट्रांस्प्लांट के लिए भारत आएगा PAK नागरिक