Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब 1 दिसंबर को ‘पद्मावती’ नहीं कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ होगी रिलीज

अब 1 दिसंबर को ‘पद्मावती’ नहीं कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ होगी रिलीज

1 दिसंबर को फिल्म पद्मावती की जगह कपिल शर्मा की 'फिरंगी' के साथ सनी लियोनी की 'तेरा इंतजार' भी रिलीज होगी.

Advertisement
  • November 23, 2017 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़ को लेकर विवादों मे फंसी निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट में आए बदलाव से बाकी की फिल्मों की रिलीज डेट पर खासा असर पड़ा है. इन्हीं फिल्मों में से एक है  कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’. दरअसल पहले ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होनी थी लेकिन पद्मावती की रिलीज टलने के बाद से ‘फिरंगी’ को 1 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

बता दें कि फिल्म पद्मावती के ट्रेलर की लोकप्रियता को देखते हुए कोई भी दूसरे निर्देशक उसकी रिलीज के आस पास अपनी फिल्म को नहीं रखना चाहते था. ऐसे में आने वाली हर फिल्म को पद्मावती की 1 दिसंबर की रिलीज डेट से एक- दो हफ्ते पहले या एक- दो हफ्ते बाद रखा गया था. ‘फिरंगी’ के साथ सनी लियोनी और अरबाज खान की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ को भी 24 नवंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसे भी 1 दिसंबर को जारी किया जा रहा है.

गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर हर रोज विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पहले इसकी कहानी में इतिहास से छेड़छाड़ की बात कर करणी सेना ने खूब बवाल किया और फिर जल्दी ही इस मामले में कुछ राजनेता भी कूद पड़े. इस फिल्म को लेकर देश के कई क्षेत्रों में विरोध बढ़ गया. मामले में फिल्म पद्मावती के निर्देशक को गला काट देने की धमकी भी दी गई. वहीं फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को नाक काटने और अभिनेता रणवीर सिंह को टांगें तोड़ देने की धमकी दी गई.

पद्मावती विवाद: अलाउद्दीन खिलजी का वो काला इतिहास जो अबतक दुनिया से छुपा हुआ है

पद्मावती विवाद: करणी सेना चीफ कालवी की धमकी- जला दो रील, अब देश में नहीं लगेगी ये फ़िल्म

https://www.youtube.com/watch?v=f8plkJA116c&t=108s

Tags

Advertisement