Advertisement

केजरीवाल बोले, ऑड-ईवन को फेल करना चाहती है BJP-RSS

राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन के दूसरे फेज का आज दूसरा दिन है और नियम के मुताबिक आज ईवन नंबर की गाड़ियां ही रोड़ पर दौड़ेंगी. इस फॉर्मूले के शुरु होते ही दिल्ली की सियासत में गरमा-गरमी शुरु हो गई है.

Advertisement
  • April 16, 2016 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन के दूसरे फेज का आज दूसरा दिन है और नियम के मुताबिक आज ईवन नंबर की गाड़ियां ही रोड़ पर दौड़ेंगी. इस फॉर्मूले के शुरु होते ही दिल्ली की सियासत में गरमा-गरमी शुरु हो गई है.
 
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और भारतीय स्वयं सेवक संख(आरएसएस) पर फॉर्मूले को विफल करने का आरोप लगाया है.
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा और संघ नहीं चाहते हैं कि यह योजना सफल हो और वे इसे फेल करने में लगे हुए हैं.
उन्होंने भाजपा नेता विजय गोयल के इस नियम का विरोध करने की अपील वाला ट्वीट शेयर किया है.
 
उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों से ऑड-ईवन के नियम को तोड़ने की अपील कर रही है. भाजपा ऑटो यूनियन ने हड़ताल का अह्वान किया है.
बता दें कि ऑड-ईवन पार्ट 2 को दिल्ली में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया है. और इसके पहले दिन के शुरुआती पांच घंटों में करीब 511 चालान भी काटे गए.

Tags

Advertisement