बागपत में ट्रेन में विवाद के बाद मौलवियों के साथ दबंगों ने मारपीट की. विरोध करने पर मौलवियों को लोहे की रॉड के बुरी तरह पीटकर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तीन मौलवियों के साथ मारपीट कर चलती ट्रेन से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है. बुधवार रात ग्रामीणों ने मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा किया. पीड़ित मौलवियों को चोटें भी आई हैं. तीनों मौलवी गुलजार, इसरार और अब्बू, बागपत के ही अहेड़ा गांव के रहने वाले हैं. तीनों मौलवियों में से दो अहेड़ा गांव के एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाते हैं. उनका आरोप है कि वे लोग वागपत से दिल्ली के मरकज मस्जिद को देखने गए थे. वहां से एक पैसेंजर ट्रेन से लौटते वक्त कुछ दबंगों से उनकी कहासुनी हो गई.
उन्होंने बताया कि कुछ बहस के बाद विवाद शांत भी हो गया. लेकिन जैसे ही वे अपने गांव अहेड़ा पहुंचने वाले थे तब ऊपर की सीट पर बैठे दबंगों ने दुबारा गाली देना शुरु कर दिया और बॉगी के दरवाजे बंद कर दिए. जिसके बाद उनके साथ जमकर मारपीट की गई.विरोध करने पर उन्हें लोहे की रॉड से भी पीटा गया और उन्हें चलती ट्रेन से बाहर बड़ा रेलवे स्टेशन पर फेंक कर फरार हो गए.
मदद मांगने पर गंभीर रूप से घायल तीनों मौलवियों को पास के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को खबर की. हालांकि पुलिस को अभी आरोपियों का पता नहीं चला है. मौलवियों का कहना है कि वे आरोपी दबंगों का नाम तो नहीं जानते लेकिन देखने पर उन्हें पहचान लेंगे. फिलहाल बागपत पुलिस ने 7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.
मुंबई: कार में बच्चे को दूध पिला रही थी महिला, क्रेन से उठा ले गयी मुंबई ट्रैफिक पुलिस