रायपुर-जयपुर-विशाखापत्तनम-कानपुर में हो सकते हैं IPL के मैच!

बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले से 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के मैच महाराष्ट्र के बाहर कराए जाएंगे. कोर्ट के इस फैसले के बाद आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने मीटिंग में मैचों को शिफ्ट करने के लिए चार जगहों का सुझाव दिया है.

Advertisement
रायपुर-जयपुर-विशाखापत्तनम-कानपुर में हो सकते हैं IPL के मैच!

Admin

  • April 15, 2016 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले से 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के मैच महाराष्ट्र के बाहर कराए जाएंगे. कोर्ट के इस फैसले के बाद आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने मीटिंग में मैचों को शिफ्ट करने के लिए चार जगहों का सुझाव दिया है. 
 
प्रभावित हुई टीमें मुंबई इंडियन्स और राइसिंग पुणे सुपरगेंट्स के फ्रेंचाइजिस को रायपुर, विशाखापट्नम, कानपुर और जयपुर के स्टेडियम चुनने का सुझाव दिया गया है.
 
जानकारी के अनुसार मीटिंग में मुंबई ने 17 अप्रैल तक अपना फैसला सुनाने की बात कही वहीं पुणे ने विशाखापट्नम का चुनाव किया है. जानकारी के अनुसार फाइनल और क्वॉटर फाइनल 1 बेंगलरु और क्वॉटर फाइनल 2 और एलीमनेटर कोलकाता में शिफ्ट किया जा सकता है.
 
महाराष्ट्र में सूखे की मार के चलते आईपीएल के मैचों के आयोजन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य में 30 अप्रैल तक मैच होने की मंजूरी दी. बता दें कि फाइनल समेत 13 मैच महाराष्ट्र से बाहर होंगे.

Tags

Advertisement