लातूर. सूखे के बीच महाराष्ट्र के रेवन्यू मिनिस्टर एकनाथ खड़से ने पानी बर्बाद किया है. जानकारी के अनुसार एकनाथ हैलिकॉपटर से लातूर गए थे जहां उनके हैलीपेड के लिए करीब 10 हजार लीटर पानी बर्बाद किया गया है.
दरअसल एकनाथ खड़से आज लातूर में देखने गए थे कि वहां पानी सप्लाई ठीक से हो रही है या नहीं. साथ ही अपने निरिक्षण में यह भी देखने गए थे कि सप्लाई में क्या क्या परेशनियां आ रही हैं. हेलिपैड के लिए बनाया गए हैलीपैड में क़रीबन १० हज़ार लीटर पानी का छिड़काव किया गया.
अब सबसे बड़ा सवाल ये है की जहाँ लोगों के पीने के लिए पानी नहीं है लातूर में, उनके लिए ट्रेन के ज़रिए पानी ले जाया जा रहा है और मंत्री के हेलिपैड के लिए १० हज़ार लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है.