Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरू: अगर आपको सताता है शकुन-अपशकुन का डर तो जान लीजिए ये बातें

फैमिली गुरू: अगर आपको सताता है शकुन-अपशकुन का डर तो जान लीजिए ये बातें

अगर कोई बच्चा अचानक घर में झाड़ू लगाने लगे तो इसका मतलब होता है आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है.

Advertisement
  • November 22, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अगर आप शारीरक तौर पर परेशानियों का सामना कर रहे है, बच्चों को लेकर शकुन-अपशकुन की चिंता आपको सताती है को जान लीजिए ये बातें.

पहला महाउपाय

अगर आप शरीर में हमेशा दर्द से परेशान रहते  हैं, तो इसका समाधान जान लीजिए.  आप शनिवार की शाम एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल डालकर अपना चेहरा देखें फिर इसमें थोड़ा सा आटा डालकर गोला बना ले उसे अपने सिर से 3 बार उल्टा वारें. फिर किसी किसी मंदिर के बाहर रख आएं. ऐसा आपको लगातार  4 या 8 शनिवार तक करना है. ससे आपको आराम मिलेगा, लेकिन डॉक्टर को जरुर दिखाएं.

दूसरा महाउपाय

क्या कारोबार में लगातार घाटा हो रहा है. इसके समाधान के लिए आप एक मंत्र जान लीजिए ‘ऊं ह्रीं ह्रीं ह्रीं ह्रीं श्रीमेव कुरु-करु वांछित मेव ह्रीं ह्रीं नम:’ इसका रोज 108 बार एक माला जाप करें.

तीसरा महाउपाय

अगर आपकी शादी नहीं हो रही और इस कारण आप परेशान रहते हैं तो इसके समाधान के लिए किसी शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन सुबह सिर से नहाकर बाजार से बेसन मंगाकर घर में देसी घी में सेंक कर भुरा चीनी मिलकर 108 लड्डू बनाएं.  फिर प्लास्टिक की पीली टोकरी में पीला कपड़ा बिछाकर उसमें ये लड्डू रखे और कुछ दक्षिणा भी रख दें फिर किसी शिव परिवार मंदिर में जाकर भगवान के सामने ये सामान रखकर शादी की मनोकामना करने के बाद किसी जरुरतमंद को दान कर दें. शादी के योग जल्दी बनेंगे.

चौथा महाउपाय

अगर आपको नौकरी में असफलता मिल रही है ? सुबह कच्चा सूत लेकर सूर्य के सामने मुंह करके खड़े हो जाएं. फिर सूर्य देव को नमस्कार करके ‘ॐ हीं घ्रणि सूर्य आदित्य श्रीम’ मंत्र बोलते हुए सूर्य देव को जल चढ़ाएं. जल में रोली, चावल, चीनी और लाल फूल डाल लें. जल्द सफलता मिलेगी.

पांचवा महाउपाय

अगर आपका भाग्य नहीं चमक रहा तो भाग्य चमकाने के लिए बहुत ही आसान उपाय जान लीजिए. तांबे का कड़ा हाथ में पहनें. गणेश जी की आराधान करें. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा दें.

 

शकुन अपशकुन की चीजों से जुड़ा डर

शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी के दौरान कुछ अपशकुन हो जाता है, जो हम समझ नहीं पाते. आपके यहां शादी हो और  हो सकता है कोई शकुन या अपशकुन आपके सामने हो. तो आपको कैसे पता चलेगा वो जान लीजिए

अगर सपने में शादी देख रहे हैं तो ये अशुभ संकेत है.

सपने में एनीवर्सिरी का केक देखने का मतलब शादी के बाद आनंद भरी जिंदगी होना है यानि शुभ है.

सपने में शादी की अंगूठी देखने का मतलब है की आपका पर्सनल रिलेशनशिप जिससे भी आप प्यार करते हैं या करती है. उससे बहुत ज्यादा क्लोज हो गया है या यूं कहें प्यार से आगे पहंच गया है.

सपने में शादी के कपड़े देखने का मतलब आप एक रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत करने वाले हैं.

लोग अपने बच्चों को लेकर भी काफी कॉन्शियस रहते हैं.उनके बच्चे के लिए क्या शुभ है क्या अशुभ. बच्चों से जुड़े शकुन और अपशकुन के बारे में भी लोगों को ज्यादा नहीं पता इसलिए वो अनजाने में अपने बच्चो के लिए खुद ही नुकसान पहुंचा देते हैं. आपके बच्चों के साथ ऐसा ना हो इसलिए आप बच्चों से जुड़े शकुन और अपशकुन के बारे में जान लीजिए.

बच्चों का घर से दुध पीते ही जाना अपशकुन माना जाता है.

लड़की के लिए आप वर तलाश करने जा रहे हों. तब घर से निकलते समय चार बच्चियां बातचीत करते मिल जाएं तो शुभ योग होता है. ये बहुत अच्छा शकुन है 

बिल्ली का आपके घर में बच्चा देना शकुन माना जाता है.

अगर कोई छोटा बच्चा अचानक घर में झाडू लगाने लगे तो इसका मतलब है कि आपको घर को कोई अनचाह मेहमान आने वाला है

हिंदू धर्म शास्त्रों में कई ऐसे संकेत बताये गए हैं जिससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आप जिस काम को चाह रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी या नहीं। इन संकेतों को शकुन-अपशकुन कहा जाता है।

शास्त्रों के अनुसार आप जब भी किसी खास काम के लिए जा रहे होते हैं ठीक उसी समय कई प्रकार की घटनाएं घटती हैं। इन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। छोटी-छोटी शुभ-अशुभ घटनाएं ही शकुन या अपशकुन होती हैं। हालांकि काफी लोग इन बातों को कोरा अंधविश्वास ही मानते हैं लेकिन कई लोग इन बातों पर विश्वास भी करते हैं।इसलिए अंधविश्वास कभी ना कीजिए. शास्त्रों में जो लिखा है बस उसे मानिए.

शकुन का मतलब होता है लक्षण या संदेश। जबकि अपशकु न का अर्थ है बुरा या अशुभ लक्षण। कुछ लक्षणों को देखते ही मन में आशंका उत्पन्न हो जाती है कि उसका काम पूरा नहीं होगा। किसी काम में रुकावट या अधूरेपन को दिखाने वाले ऐसे ही कुछ लक्षणों या संकेतों को हम अपशकुन मान लेते हैं। कुदरत ने पशु-पक्षियों को इंसान से कम बुद्धि दी है। लेकिन साथ ही ईश्वर ने जानवर चिड़ियों को कुछ ऐसी क्षमताओं से नवाजा है, जो कि इंसान के पास भी नहीं है। भूकंप आने से पहले कई सारे पशु-पक्षियों को इसका पहले से पता चल जाता है।

जानवरों को बारिश का पहले से पता होता है…, सूखा पडऩे, बाड़ आने, तूफान आने या दूसरी किसी भी कुदरती आपदा की जानकारी वैज्ञानिकों से पहले इनको मिल जाती है. इसी आधार पर घटनाओं को देखकर शुभ-अशुभ का अंदाजा लगाने की परंपरा प्रांरभ हुई..

 

झाड़ू का अपशकुन

नए घर में पुराना झाड़ू ले जाना अशुभ होता है।

उलटा झाडू रखना अपशकुन माना जाता है।

अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ होता है। इससे घर में दरिद्रता आती है।

झाड़ू पर पैर रखना अपषकुन माना जाता है। इसका अर्थ घर की लक्ष्मी को ठोकर मारना है।

यदि कोई छोटा बच्चा अचानक झाड़ू लगाने लगे तो अनचाहे मेहमान घर में आते हैं।

किसी के बाहर जाते ही तुरंत झाड़ू लगाना अषुभ होता है।

दूध का अपशकुन

दूध का बिखर जाना अषुभ होता है।

बच्चों का दूध पीते ही घर से बाहर जाना अपशकुन माना जाता है।

स्वप्न में दूध दिखाई देना अशुभ माना जाता है।          

 

पशुओं का अपशकुन

किसी कार्य या यात्रा पर जाते समय कुत्ता बैठा हुआ हो और वह आप को देख कर चौंके, तो विध्न होगा।

किसी काम पर जाते समय घर से बाहर कुत्ता शरीर खुजलाता हुआ दिखाई दे तो कार्य में असफलता मिलेगी या रुकावट आएगी…

आपका पालतू कुत्ता आप के गाड़ी के पास जाकर बार-बार भौंके तो कोई अनहोनी घटना या एक्सीडेंट हो सकता है धअयान से गाड़ी चलाएं..

कीचड़ से सना और कानों को फड़फड़ाता हुआ दिखाई दे तो यह संकट उत्पन्न होने का संकेत है।

आपस में लड़ते हुए कुत्ते दिख जाएं तो व्यक्ति का किसी से झगड़ा हो सकता है।

कुत्ता मकान की दीवार खोदे तो चोरी का डर है

चारपाई के ऊपर चढ़ कर बिना वजह कोई कुत्ता भौंके तो चारपाई के स्वामी को बाधाओं तथा संकटों का सामना करना पड़ता है।

कुत्ते का जलती हुई लकड़ी लेकर सामने आना मृत्यु या भयानक कष्ट का सिग्नल देता है…

बिल्ली दूध पी जाए तो अपषकुन हो सकता है… इसलिए आफ खुद ही बिल्ली के लिए दूध निकाल दिया करिए… उसे चोरी से पीने की जरुरत ही ना पड़े..

सोते समय अचानक बिल्ली शरीर पर गिर पड़े तो अपषकुन होता है।

बिल्ली का रोना, लड़ना व छींकना भी अपषकुन है।

गाय जाते समय पीछे बोलती सुनाई दे तो यात्रा में कलेष आ सकता है

 

चिड़िया के अपशकुन

सारस बाईं तरफ मिले तो अषुभ फल की प्राप्ति होती है।

सूखे पेड़ या सूखे पहाड़ पर तोता बोलता नजर आए तो भय तथा सम्मुख बोलता दिखाई दे तो बंधन दोष होता है।

मैना सामने बोले तो कलह और दाईं तरफ बोले तो अषुभ हो।

बत्तख जमीन पर बाईं तरफ बोलती हो तो अषुभ फल मिले।

बगुला भयभीत होकर उड़ता दिखाई दे तो यात्रा में भय उत्पन्न हो।

यात्रा के समय चिड़ियों का झुंड भयभीत होकर उड़ता दिखाई दे तो भय उत्पन्न हो।

कबूतर दाईं तरफ मिले तो भाई अथवा परिजनों को कष्ट होता है।

लड़ाई करता मोर दाईं तरफ शरीर पर आकर गिरे तो अषुभ माना जाता है।

लड़ाई करता मोर दाईं तरफ शरीर पर आकर गिरे तो अषुभ माना जाता है।

 

अगर अपषकुन से प्रभावित हों तो अपने इष्टदेव का ध्यान करें या अपनी राषि के अधिपति देवता के मंत्र का जप करें और धर्मस्थल पर तिल के तेल का दान करें। अब आपको घर से जुड़ी कुछ चीजों से जुड़ा शकुन अपशकुन बताने का वक्त आ गया है.आप घर में रहती हैं तो जैसे ही आपकी नजर इस तरह के किसी शकुन अपशकुन पर पड़े तो चौकन्नी हो जाइएगा.

 

शकुन

कहा जाता है कि पर्स कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। कपड़े की हर जेब में पैंसे रखें। यह एक अच्छा शकुन है।

दूध का उबलकर गिरना शुभ माना जाता है। वहीं दूध का बिखर जाना अशुभ संकेत है। यह किसी दुर्घटना की ओर संकेत करता है।

चाकू के बिना रसोई नहीं चल सकती है इसलिए इससे कई शकुन-अपशकुन जुड़े हैं। खाने की मेज पर अगर चाकू क्रॉस करके रखा गया है तो यह अशुभ संकेत है। चाकू का मेज से गिरना भी शुभ नहीं माना जाता।

चाबियों का सीधा संबंध घर और गृहणी से है। अगर गृहणी के पास ऐसा चाबियों का गुच्छा है जिसमें बार-बार सफाई के बाद भी जंग लग जाता है तो इसका मतलब उसे धन प्राप्त होने वाला है। बच्चों के तकिए के नीचे चाबियों का गुच्छा रखने से उन्हें रात को बुरे सपने नहीं डराते।

आटे का संबंध घर की रसोई से होता है अगर आटा गूंथते समय थोड़ा सा आटा बाहर गिर जाए तो इसका मतलब है कि आपके घर कोई मेहमान आने वाला है। यह एक अच्छा संकेत है।

घर में टूटा हुआ आईना रखना अपशकुन माना जाता है। अगर हाथ से छूटकर आईना टूट जाए तो यह भी अपशकुन की ओर संकेत करता है

कहा जाता है कि रुई एक अच्छा शकुन है। रुई अगर किसी व्यक्ति के कपड़ों से चिपकी हुई मिले तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को कहीं से शुभ समाचार मिलने वाला है।

सुबह-सुबह पानी या दूध से भरी हुई बाल्टी देखना अच्छा शकुन माना जाता है। कहा जाता है कि भरी बाल्टी देखने से काम पूरे होते हैं वहीं खाली बाल्टी देखना अपशकुन समझा जाता है।

 

कौओ में होती है शकुन अपशकुन बताने की सबसे ज्यादा शक्ति

कहा जाता है शकुन अपशकुन बताने की सबसे ज्यादा शक्ति कौओ में होती है.. और जब कौए कोई संकेत दे तो जरुर समझना चाहिए..

ऐसी मान्यता है कि कौआ का झुंड आकर घर की छत पर शोर करे और आपस में लड़ने लगे तो यह संकेत है कि घर के माल‌िक पर संकट आने वाला है।

दोपहर से पहले यदि पेड़ पर बैठे कौए का स्वर पूर्व या उत्तर दिशा से सुनाई दे तो यह संकेत है दिन लाभप्रद रहेगा। स्‍त्री सुख का भी यह संकेत माना जाता है।आफकी जिंदगी में कोई स्त्री आने वाली है…

घर की छत पर आकर कौआ अगर दक्ष‌िण की ओर मुंह करके बोले तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। इससे घर में कष्ट का सामना करना पड़ता है।

कहीं जा रहे हों और रास्ते में कौआ क‌िसी बर्तन में पानी पीते हुए ‌द‌िख जाए तो यह संकेत है क‌ि धन लाभ म‌िलेगा, ज‌िस काम से जा रहे हैं उसमें सफलता म‌िलेगी।

कौआ अगर मुंह में रोटी या मांस का टुकड़ा ल‌िए नजर आए तो यह संकेत है क‌ि आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होगी।

कौआ अगर शरीर पर बीट कर दे तो यह माना जाता है क‌ि शारीर‌िक और मासस‌िक पीड़ा का सामना करना होगा।

कौए का ‌‌‌क‌िसी भी व्यक्त‌ि के स‌िर के ऊपर आकर बैठना अच्छा शगुन नहीं माना जाता है। इससे पैसे की हान‌ि होती है।

सुबह के समय कौआ उड़ता हुआ आकर पांव से स्पर्श कर जाए तो यह बड़ा की शुभ शगुन होता है। इससे जीवन में उन्नति मिलती है। धन का लाभ होता है।

सुबह सोकर उठें और देखें कि घर पर आकर कौआ कांव-कांव की रट लगा रहा है तो यह संकेत है आपके घर कोई मेहमान आना वाला है।

फैमिली गुरू: शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो जानिए ये महाउपाय

फैमिली गुरु: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो इस दिन कुत्ते को पिलाएं कच्चा दूध

 

 

 

Tags

Advertisement