नई दिल्ली. बीजेपी के नेता और सुप्रसिद्ध राष्ट्रवादी सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि इस साल के अंत तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.स्वामी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मंदिर का निर्माण किसी आंदोलन के जरिए नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का काम आम सहमति से होगा. अदालती आदेश और हिंदुओं व मुसलमानों की आपसी सहमति से यह काम किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगस्त-सितंबर तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाएगा.
राम मंदिर और यूपी के विधानसभा चुनाव
राम मंदिर की निर्माण को यूपी में होने वाले चुनाव से जोड़ कर देखना लाजमी है. जब स्वामी से पूछा गया कि कही यह फैसला अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तो नहीं लिया गया है?
इस पर स्वामी ने इंडिया न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि श्रीराम का मामला हिंदुओं के लिए आस्था और विश्वास का है. अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए हर हिंदू प्रतिबद्ध है. श्रीराम को चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.