मुंबई. शिवसेना विधायक ने ट्रेन में साइड बर्थ मिलने से नाराज होकर ट्रेन को रोक दिया. नांदेड़ से विधायक हेमंत पाटिल की इस हरकत से ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटे देरी से चली. हेमंत ने अपनी मनपसंद सीट पाने के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर रोक दिया.
यह घटना गुरुवार रात की है. जब विधायक पाटिल ने रात नौ बजकर दस मिनट पर चलने वाली देवगिरी एक्सप्रेस को एक घंटे तक रवाना नहीं होने दिया.
पाटिल को एसी कोच में साइड की सीट मिली थी. जिससे नाराज होकर उन्होंने ट्रेन की चेन खींच दी. इससे हजारों यात्रियों को असुविधा हुई. इस वजह से बाद में रवाना होने वाली दो ट्रेनें भी देरी से रवाना हुई. विधायक अपनी मनपसंद सीट पाने के लिए अड़े रहे वहीं अधिकारियों ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया.
वहीं पाटिल का कहना है कि उन्होंने मनपसंद सीट के लिए नहीं बल्कि ट्रेन में गंदगी को देखकर चेन खींची थी. उन्होंने कहा कि ट्रेन में गंदगी थी. जो बेडरोल दिए जाते हैं वह साफ नहीं थे.