JNU जाने वाली बस में हथियार के साथ खत बरामद, कन्हैया को धमकी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जाने वाली डीटीसी बस नंबर 605 में हथियार मिलने से दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है. हथियार के साथ एक चिट्ठी भी मिली जिसमें कन्हैया को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात का पता चलते ही दिल्ली पुलिस कन्हैया की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है.

Advertisement
JNU जाने वाली बस में हथियार के साथ खत बरामद, कन्हैया को धमकी

Admin

  • April 15, 2016 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जाने वाली डीटीसी बस नंबर 605 में हथियार मिलने से दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है. हथियार के साथ एक चिट्ठी भी मिली जिसमें कन्हैया को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात का पता चलते ही दिल्ली पुलिस कन्हैया की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है.
 
इस पूरे मामले को देखते हुए जेएनयू छात्र संघ के नेता उमर खालिद और कन्हैया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह बस रूट नंबर 605 मोरी गेट से बसंत विहार जाती है.
 
 
बता दें कि रूट नंबर 605 के उस बस में जो रोज एक बजे JNU कैंपस जाती है उस बस से यह हथियार बरामद की गई है. बस के ड्राईवर ने 6 बजे शाम को इंडिया गेट के पास लाबारिस बैग देखकर 100 नंबर पर पुलिस को कॉल करके इस बात की सूचना दी. दिल्ली पुलिस ने तिलक मार्ग थाने में 25 आर्म्स एक्ट तहत केस दर्ज कर लिया है. कन्हैया की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस खासी सतर्कता बरत रही है.

Tags

Advertisement