Advertisement

#OddEven को भुनाने उतरी कैब कंपनियां, Uber ने घटाया किराया

राजधानी दिल्ली में कल यानि 15 अप्रैल से ऑड-ईवन फिर लागू होने वाला है. केजरीवाल सरकार इस बार ऑड-ईवन को 15 से 30 अप्रैल तक लागू करने वाली है.

Advertisement
  • April 14, 2016 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कल यानि 15 अप्रैल से ऑड-ईवन फिर लागू होने वाला है. केजरीवाल सरकार इस बार ऑड-ईवन को 15 से 30 अप्रैल तक लागू करने वाली है.
 
इस बीच चर्चित कैब प्रोवाइडर कंपनी उबेर  ने ऑड-ईवन से परेशान होने वाले लोगों के लिए अपनी एक स्कीम पेश की है.  इस स्कीम के मुताबिक उबेर  ने अपना किराया घटा दिया है. उबेर  ने मैसेज में लिखा है, “प्रिय ग्राहकों ऑड-ईवन के दौरान उबेर  होगी आपकी दूसरी कार.”
 
क्या खास है उबेर की स्कीम में ?
इस स्कीम के मुताबिक उबेर के ग्राहकों को सस्ती कैब दी जाएगी जिसकी शुरुवात की राशि महज 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर होगी. कंपनी ने इस सुविधा को अपने ऑनलाइन एप पर लागू कर दिया है.

 

Tags

Advertisement