बिहार में भूकंप के झटके से मरने वालों की संख्या 17 हुई

पटना. मंगलवार को नेपाल समेत भारत के कई हिस्सों में आए भूकंप के झटके बिहार में मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है.

Advertisement
बिहार में भूकंप के झटके से मरने वालों की संख्या 17 हुई

Admin

  • May 13, 2015 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना. मंगलवार को नेपाल समेत भारत आए भूकंप के झटके से बिहार में मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है. घर-मकान और दीवार गिरने से 77 लोग घायल हो चुके हैं. प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास ने इसकी जानकारी दी. 

आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के अनुसार, पटना व पूर्वी चंपारण जिले में सबसे अधिक तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा दरभंगा, मधेपुरा व पूर्णिया में दो-दो तथा खगड़िया, सीतामढ़ी, वैशाली, सीवान व शेखपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. इससे पहले 25 और 26 अप्रैल को आए भूकंप के झटकों से बिहार में 58 लोगों की मौत हो गई थी.

IANS

Tags

Advertisement