किसानों को मोदी की सौगात, शुरू होगी देश की पहली ई-मंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश की पहली ई-मंडी की शुरुआत करेंगे. इससे देशभर की 585 मंडी एक-दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ जाएंगी. इस सेवा से जुड़ने वाली पहली मंडी भोपाल की करोंद मंडी होगी. मोदी इस सेवा की शुरुआत पहले महू से करने वाले थे. लेकन अब दिल्ली से ही इस की शुरुआत की जाएगी.

Advertisement
किसानों को मोदी की सौगात, शुरू होगी देश की पहली ई-मंडी

Admin

  • April 14, 2016 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश की पहली ई-मंडी की शुरुआत करेंगे. इससे देशभर की 585 मंडी एक-दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ जाएंगी.  इस सेवा से जुड़ने वाली पहली मंडी भोपाल की करोंद मंडी होगी. मोदी इस सेवा की शुरुआत पहले महू से करने वाले थे. लेकन अब दिल्ली से ही इस की शुरुआत की जाएगी. 
 
बता दें कि ई-मंडी एक सॉफ्टवेयर है जिसमें किसान अपने उत्पादों से संबंधित डाटा डाल सकते हैं. इससे किसानों को ऑनलाइन ही विभिन्न मंडियों में अपनी उपज का रेट पता चल जाएगा. इस सेवा के लिए किसानों को एक मंडी लाएसेंस दिया जाएगा और उसे पूरे राज्य में एकीकृत मंडी में अपना उत्पाद बेचने की छूट होगी. इस सुविधा से किसानों को बिचौलियों और कालाबाजारी से छुटकारा मिलेगा. 
 

Tags

Advertisement