Advertisement

SSC MTS 2017: मल्टी टास्किंग स्टाफ पुन: परीक्षा 2016 की आंसर की जारी, यहां देखें @Ssc.nic.in

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) पुन परीक्षा 2016 की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. आंसर की को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Ssc.nic.in) पर देखा जा सकता है.

Advertisement
ssc
  • November 21, 2017 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) पुनरीक्षा 2016 की आंसर की जारी कर दी है. आंसर की को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Ssc.nic.in) पर देखा जा सकता है. एसएससी एमटीएस (गैर-तकनीकी) के संबंध में कंप्यूटर आधारित परीक्षा 16 सितंबर, 2017 से 31 अक्टूबर 2017 तक पूरे देश में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एसएससी ने इस साल मई में ओएमआर आधारित परीक्षा रद्द कर दी थी, जो एमटीएस (गैर-तकनीकी) 2016 की भर्ती के लिए आयोजित की गयी थी.

एसएससी एमटीएस 2017 की अस्थायी उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर उपलब्ध है. एसएससी एमटीएस उत्तर कुंजी 2017 Ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है. इस तरह देखें आंसर की.

1- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट Ssc.nic.in पर जाएं

2- एसएससी एमटीएस उत्तर कुंजी लिंक “Multi Tasking Staff (Non-Technical) Re-examination, 2016-Uploading of Tentative Answer Keys” पर क्लिक करें.
3- अगले पेज पर मौजूद Link for candidates’ response sheet, tentative answer keys and submission of representation” लिंक पर क्लिक करें.

4- लॉग-इन पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

जो उम्मीदवार इस आंसर की में दिए गए उत्तरों से असंतुष्ट है वो 20 नवंबर, 2017 (7.00 बजे) से लेकर 26 नवंबर, 2017 (5.00 बजे) तक 100 रुपए प्रति प्रश्न के भुगतान के साथ उत्तर को चुनौती दे सकते हैं. किसी भी परिस्थिति में 26 नवंबर, 2017 को 5.00 अपराह्न के बाद प्राप्त प्रतिनिधियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

भारतीय रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन

https://youtu.be/-mdZJKNTacA

Tags

Advertisement