नई दिल्ली. एनआईए के अफसर तंजील अहमद की पत्नी फरजाना खातून की बुधवार को करीब 10:30 बजे मौत हो गई. फरजाना का इलाज एम्स में चल रहा था. उन्हें तीन गोलियां लगीं थी. हमले के दौरान तंजील की मौके पर ही मौत हो गई थी.
तंजील और उनकी पत्नी के ऊपर 2 अप्रैल को हमला हुआ था. जिसमें दो बदमाशों ने तंजील को 21 गोलियों दागी थी. हमले में फरजाना को भी गोलियां लगीं थी. फरजाना का अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस कब्रिस्तान में किया जाएगा.
बता दें कि यूपी पुलिस के मुताबिक तंजील को मुनीर ने गोली मारी थी जो फरार है. मुनीर ही तंजिल हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. दो आरोपी जुनैद और रेयान गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, एसपी बिजनौर सुभाष सिंह ने बताया कि फरार मुख्य आरोपी मुनीर को पकड़ने के लिये इनामी राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रूपए कर दिया है.