Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: आरक्षण पर कांग्रेस-पाटीदार नेताओं के बीच सहमति बनी, हार्दिक पटेल कल करेंगे ऐलान

गुजरात चुनाव 2017: आरक्षण पर कांग्रेस-पाटीदार नेताओं के बीच सहमति बनी, हार्दिक पटेल कल करेंगे ऐलान

गांधीनगर में आयोजित कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच चली बैठक में टिकट बंटवारे और आरक्षण मुद्दे पर सहमति हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि सोमवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल उनके बीच हुई सहमति के फॉर्मूले को राजकोट में जनता के सामने पेश करेंगे. सोलंकी ने खुद के चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

Advertisement
Congress
  • November 19, 2017 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगरः गुजरात के सियासी रण में एक-दूसरे को मात देने के लिए रणनीतियों का दौर जारी है. रविवार को गांधीनगर में कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच चली बैठक खत्म हो चुकी है और चुनावी रण में उतरने पर सहमति की तस्वीर भी कई हद तक साफ हो गई है. सूत्रों की मानें तो मीटिंग में सीटों के बंटवारे और आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि पाटीदार नेताओं के साथ कई मुद्दों पर उनकी सहमति बन चुकी है. हालांकि, सोलंकी ने चुनावी फॉर्मूले को लेकर बात नहीं की. सोलंकी ने कहा कि हार्दिक पटेल सोमवार को खुद इसका ऐलान करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा, ‘पिछली मीटिंग में जहां पर बात अटकी हुई थी, उन बातों पर हमारे बीच समझौता और सहमति बनी है. हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश ने टिकट की कोई मांग नहीं की है.’ इस दौरान भरत सिंह सोलंकी ने खुद के चुनाव लड़ने की अटकलों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. पाटीदार नेता दिनेश बमभानिया ने मीटिंग खत्म होने के बाद कहा, ‘हमारा पहला और आखिरी मुद्दा आरक्षण है. कल हार्दिक पटेल राजकोट में चुनावी फॉर्मूले का ऐलान करेंगे.’ पाटीदार नेताओं से समझौते के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस रविवार रात तक विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

बताते चलें कि पाटीदार नेताओं के साथ चल रही बातचीत की वजह से कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की थी. इस सिलसिले में कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच पहले भी मीटिंग हो चुकी है, जो बेनतीजा रही. रविवार को आयोजित मीटिंग में पाटीदारों की मांग पर कांग्रेस के रुख साफ करने की संभावना जताई जा रही थी. ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि 9 दिसंबर को पहले चरण के चुनाव होने हैं और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो रही है. मीटिंग से पहले पाटीदार नेता दिनेश बमभानिया ने कहा था कि वह उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो उनकी आरक्षण की मांग को पूरा करेगा. उन्होंने आगे कहा कि पाटीदार नेताओं को कांग्रेस ज्वॉइन नहीं करनी है और न ही वह टिकट पाने के इच्छुक हैं.

 

गुजरात चुनाव में जगदीश पांचाल को निकोल से टिकट मिलने से भड़के कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यालय पर हंगामा

 

Tags

Advertisement