भारत-श्रीलंका के बीच खेेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की विकेट के बारे में मैथ्यूज ने कहा कि विकेट आसान नहीं था लेकिन मैंने ऐसी परिस्थितियों में खेलना सीखा है. पहले दिन की तुलना में इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आया है. इस वक्त भी तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ है.
कोलकाता: कुछ समय पहले भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर तारीफ थी. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज भुवी और बुमराह की जमकर तारीफ की थी. इसके बाद भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम भी उसी फेहरिस्त में शामिल हो गई है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को शीर्ष स्तर का बताया है. उन्होंने कहा कि खासकर पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम में शानदार तेज गेंदबाज आए हैं. भुवनेश्वर, शमी और उमेश शीर्ष स्तर के तेज गेंदबाज हैं. उन्हें कोई भी बल्लेबाज आराम से नहीं खेल सकता. वे बहुत कम खराब गेंदें डालते हैं.
उन्होंने कहा कि ये तीनों काफी कुशल गेंदबाज हैं. वे हमेशा हमला करते रहते हैं, इनके खिलाफ आप चैन की सांस नहीं ले सकते. अगर आप देखेंगे तो उन्होंने काफी कम कमजोर गेंद डाली हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में जारी टेस्ट मैच में ईडन के विकेट के बारे में मैथ्यूज ने कहा कि विकेट आसान नहीं था लेकिन मैंने ऐसी परिस्थितियों में खेलना सीखा है. पहले दिन की तुलना में इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आया है और अभी भी तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ है. हमने इसपर लड़ाई लड़ी.
मैथ्यूज (52) और लाहिरू थिरिमाने (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन चार विकेट पर 165 रन बना लिए है. वह पहली पारी के आधार पर भारत से सात रन पीछे है. इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी महज 172 रन पर सिमट गयी थी. मैथ्यूज और थिरिमाने को उमेश यादव ने आउट किया.
टीम
भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे.
इस भारतीय खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी की चोट को लेकर बोल दी ये बड़ी बात
धोनी के सपोर्ट में उतरे कपिल देव कहा चयनकर्ताओं को ही करने दें धोनी के भविष्य पर फैसला