भूकंप के झटकों के बीच सोया नेपाल, 68 की मौत

काठमांडू. जबर्दस्त भूकंप से उभरते नेपाल के लिए मंगलवार का दिन खराब रहा है. यहां बार-बार भूकंप के झटकों ने 68 की जान ले वहीं कई इमारतें ढह गई. ताजा झटके तड़के 2.55 मिनट पर आए जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई.

Advertisement
भूकंप के झटकों के बीच सोया नेपाल, 68 की मौत

Admin

  • May 13, 2015 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

काठमांडू. जबर्दस्त भूकंप से उभरते नेपाल के लिए मंगलवार का दिन खराब रहा है. यहां बार-बार भूकंप के झटकों ने 68 की जान ले ली वहीं कई इमारतें ढह गई. ताजा झटके तड़के 2.55 मिनट पर आए जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. इसका केंद्र उत्तरी अक्षांश में 27.7 डिग्री और 84.06 पूर्वी देशांतर पर सतह से 10 किलोमीटर नीचे था. नेपाल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार रात करीब 3.15 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

इससे पहले मंगलवार के दिन नेपाल और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए. डेढ़ मिनट से ज्यादा देर तक धरती हिलती रही. इसका केंद्र नेपाल के कोडारी में जमीन से 18 किलोमीटर नीचे था और तीव्रता 7.3 थी. डेढ़ घंटे में भूकंप के 6 झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप का पहला झटका दोपहर 12:35 पर आया.1 बजकर 4 मिनट पर दूसरा झटका आया जिसकी तीव्रता 5.6 बताई गई.तीसरा झटका 1 बजकर 06 मिनट आया जिसकी तीव्रता 6.3 थी.1 बजकर 44 मिनट पर 5 की तीव्रता का भूकंप का एक और झटका लगा.1 बजकर 58 मिनट पर फिर एक झटका आया जिसकी तीव्रता 5.1 आंकी गई.जबकि छठा झटका 2 बजकर 6 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 5.2 थी.

Tags

Advertisement