पाकिस्तान द्वारा गिलगित-बाल्टिस्तान के व्यापारियों पर लगाए जा रहे कर को गैरकानूनी बताकर व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं. व्यापारियों का कहना है कि जब तक पाकिस्तान करों की अधिसूचना वापस नहीं लेता प्रदर्शन जारी रहेगा
पीओकेः गिलगित-बाल्टिस्तान के व्यापारी पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्कार्दू में गिलगित के व्यापारी ने पाकिस्तानी विरोध नारे लगाए वे गैरकानूनी कर लगाए जाने को लेकर विरोध जता रहे हैं. जिससे गिलगित-बाल्टिस्तान में आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई हैं. सभी बड़े व छोटे व्यापारियों ने शनिवार को पाकिस्तान द्वार उन पर लगाए जा रहे गैरकानूनी कर के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. गिलगित-बाल्टिस्तान के व्यापारी समुदाय का कहना है कि पाकिस्तान गरीब व्यापारियों पर गैरकानूनी कर लगा रहा है.
स्कार्डू शहर में चल रहे विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अगर आपके परिवार में पांच सदस्यों से ज्यादा सदस्य हैं उन्हें अतिरिक्त कर देना पड़ेगा जो गैरकानूनी है. हम यह कर नहीं भरेंगे. व्यापारियों ने ये भी कहा कि मैं पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में जैसे कराची, क्वेटा और लाहौर रह रहे लोगों से ये अनुरोध करना चाहता हूं कि पाकिस्तान सरकार द्वारा लगाए गए असंवैधानिक करों के खिलाफ प्रोटेस्ट करें और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करें। स्कार्डू गिलगित- बाल्टिस्तान के व्यापारियों ने कहा कि अगर कर कानून वापस नहीं लिया गया तो हम इस्लामाबाद तक जाएंगे और वहां भी प्रदर्शन करेंगे.
हम व्यापारियों को वगैर मौलिक अधिकार, सब्सिडी और संवैधानिक दर्जा दिए बिना हमसे अतिरिक्त कर वसूला जा रहा है. गिलगित-बाल्टिस्तान में अवैध कराधान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इन व्यापारियों का कहना है कि जब तक पाकिस्तान करों की अधिसूचना जारी नहीं ले लेता, तब तक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
व्यापारियों का कहना है कि जबकि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने विवादित क्षेत्र घोषित किया है तो इस्लामाबाद को हमपर कर लगाने का कोई अधिकार नहीं बनता. यह पूरी तरह से असंवैधानिक व गैरकानूनी है.
यह भी पढ़ें- गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान का विरोध, कहा- कब्जा हटाए PAK नहीं तो
यह भी पढ़ें- OBOR समिट शुरू होते ही CPEC के खिलाफ PoK में विरोध प्रदर्शन
https://youtu.be/pWBal6Tl-K0