Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: मेट्रो स्टेशन पर कंट्रोलर को मारा चाकू, 12 लाख लूटे

दिल्ली: मेट्रो स्टेशन पर कंट्रोलर को मारा चाकू, 12 लाख लूटे

दिल्ली के राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सुरक्षा व्यवस्था की धज्जी उड़ाते हुए कुछ लुटेरे मेट्रो स्टेशन में घुस आए और वहां टिकट खिड़की के पास मौजूद कंट्रोलर को चाकू मारकर कैश बॉक्स में रखे 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

Advertisement
  • April 11, 2016 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सुरक्षा व्यवस्था की धज्जी उड़ाते हुए कुछ लुटेरे मेट्रो स्टेशन में घुस आए और वहां टिकट खिड़की के पास मौजूद कंट्रोलर को चाकू मारकर कैश बॉक्स में रखे 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
 
पुलिस इसे सुरक्षा में बड़ी सेंध मान रही है क्योंकि हथियार के साथ किसी भी व्यक्ति को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश की इजाजत नहीं है, ऐसे में लुटेरे वहां चाकू लेकर कैसे घुसे, इसकी जांच की जा रही है. यह वारदात तब हुई, जब मेट्रो की सेवा शुरू भी नहीं हुई थी. दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास है.
 
बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हमलावरों की तस्वीर मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है या नहीं. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपराधियों का पता लगाने के लिए स्टेशन पर लगे सभी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मेट्रो प्रशासन की ओर से अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
 

Tags

Advertisement