दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों को इमिग्रेशन के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था. गृह मंत्रालय ने अब इमिग्रेशन वेटिंग 22 मिनट से घटाकर 10 मिनट कर दी है. साथ ही यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए 10 नए इमिग्रेशन काउंटर भी खोल दिए गए हैं. इमिग्रेशन के लिए समय सीमा में कटौती होने से यात्री अब काफी हद तक असुविधा से बच सकेंगे.
नई दिल्लीः इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) पर इमिग्रेशन के लिए अब वेटिंग टाइम 22 मिनट की बजाय 10 मिनट होगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में आयोजित बैठक में हुए फैसले के बाद इस समय सीमा को घटाया गया है. इमिग्रेशन के लिए नई समय सीमा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है. शुक्रवार को हुई इस बैठक में यात्रियों को इमिग्रेशन से होने वाली अन्य असुविधाओं को लेकर भी चर्चा हुई. गृह मंत्रालय जल्द ही इस मामले में कई और अहम फैसले ले सकता है.
गृह मंत्रालय में आयोजित बैठक में संबंधित विभाग के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा, सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, इमिग्रेशन अधिकारी, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के अधिकारी और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अधिकारी भी शामिल हुए. DIAL अधिकारियों ने मंत्रालय को बताया कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए 10 नए इमिग्रेशन काउंटर खोल दिए गए हैं. जनवरी तक इमिग्रेशन के लिए कुल काउंटरों की संख्या 55 हो जाएगी, जिससे एयरपोर्ट पर यात्री देरी से होने वाली असुविधा से बच सकेंगे.
इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) अतिरिक्त स्टॉफ भी तैनात कर रहा है. बताते चलें कि इमिग्रेशन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 2 हफ्ते पहले भी गृह सचिव राजीव गौबा की अगुवाई में एक बैठक हुई थी. बैठक में IGI एयरपोर्ट पर टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने, अतिरिक्त स्पेस, मॉडर्न इक्विपमेंट और प्रोफेशनल मैन पॉवर उपलब्ध कराने का फैसला किया गया था. यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए 1,800 और कर्मियों की तैनाती की जाएगी. गौरतलब है कि वर्तमान में IGI एयरपोर्ट की क्षमता 6 करोड़ यात्री प्रति वर्ष है, जिसमें 1.6 करोड़ विदेशी यात्री हैं.
क्या होती है इमिग्रेशन प्रक्रिया?
इमिग्रेशन वो प्रक्रिया है जिसके तहत एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के यात्रा दस्तावेजों जैसे वीजा, पासपोर्ट वगैरह की बारीकी से जांच की जाती है. इस जांच में वेटिंग टाइम 22 मिनट निर्धारित किया गया था, जिसे अब घटाकर 10 मिनट कर दिया गया है. अभी तक वेटिंग टाइम ज्यादा होने की वजह से इमिग्रेशन काउंटर्स पर हर रोज यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. बताते चलें कि पिछले दो वर्षो में IGI पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. उम्मीद है इमिग्रेशन के लिए समय सीमा में कटौती होने से यात्री अब काफी हद तक असुविधा से बच सकेंगे.
महिला पैसेंजर ने लगया एयर एशिया स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप