Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर होगी सबकी निगाहें

गुजरात विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर होगी सबकी निगाहें

Gujarat Election 2017: बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए 70 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. 182 विधानसभा सीटों में से लगभग 145 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बना ली गई है.

Advertisement
Gujarat Assembly Election 2017
  • November 17, 2017 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. वोटो की गिनती 18 दिसंबर को होगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने इन नामों की घोषणा की. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित बीजेपी चुनाव कमेटी से जुड़े दूसरे सदस्य मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपनी परंपरागत सीट राजकोट पश्चिम से इस बार भी उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहीं नितीनभाई पटले को मेहसाणा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जीतुभाई वाघाणी को भावनगर पश्चिम, वासणभाई आहिर को अंजार, शंकरभाई चौधरी को वाव, परबत पटेल को थराद और केशाजी चौहाण को दीयोदर से प्रत्याशी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात चुनाव के लिए 182 विधानसभा सीटों में से लगभग 145 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बना ली है.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चारों विधायकों को पहली सूची में जगह मिली है. वहीं, बीजेपी के एक निवर्तमान विधायक का टिकट काटा गया है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ये चारों विधायकों ने बीजेपी का साथ दिया था और तबसे वह बीजेपी के संपर्क में थे. साथ ही दो दिन पहले पद से इस्तीफा देने वाले पुलिस अधीक्षण पीसी बरांडा को भिलोड़ा से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी की इस लिस्ट में 15 पाटीदार, दो चौधरी, आठ ठाकोर, पांच कोली, 06 छत्रिय, दो ब्राह्मणों और दो जैन समुदाये के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. पहली लिस्ट में दो महिलाएं भी हैं.

Tags

Advertisement