Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: अपने बच्चे की जन्म कुंडली के अनुसार तय करें उसका करियर

गुरु मंत्र: अपने बच्चे की जन्म कुंडली के अनुसार तय करें उसका करियर

गुरु मंत्र शो में बच्चों के भविष्य, कोर्स, करियर और प्रोफेशन को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही जन्मकुंडली के हिसाब से कैसे तय करें अपने बच्चे का भविष्य तय करें ये भी बताएंगे गुरु विशिष्ठ जी.

Advertisement
Gurumantra
  • November 17, 2017 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अक्सर माता-पिता अपने बच्चों के करियर को लेकर चितिंत रहते हैं. माता पिता अपने बच्चे की छोटी सी उम्र से ही बच्चों के प्रोफेशन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. आजकल अनेक फिल्ड होते हैं जिनमे बच्चें अपना भविष्य संवार सकते हैं. पर बच्चे का करियर किस फिल्ड में संवर सकता है ये तो आप नहीं जानते. लेकिन आप को बता दें अगर आप बच्चे कुंडली के अनुसार कोर्स या प्रोफेशन का चयन करें तो शत प्रतिशत बच्चे का भविष्य संवर सकता है. जैसे जिनकी जन्म कुंडली में लगन में राहू और मंगल के साथ बन योग बने तो उनका भविष्य स्पोर्ट्स में निखर सकता है. ऐसे ही जन्म कुंडली में अलग अलग ग्रहों की स्थिति से करियर का संबंध होता है.

आज के प्रोग्राम में कुंडली के अनुसार आपका बेस्ट प्रोफेशन, कौन सा कोर्स करें, किस फिल्ड में करियर बनाएं, एक्टिंग, खेल या इंजीनिरिंग किस में लगेगी नौकरी. जैसी कई विषयों पर चर्चा करेंगे. आजकल अभिभावक बहुत परेशान होते हैं कि उनका बच्चा कौन सी फिल्ड चुनें. तो इस विषय पर गुरुदेव वशिष्ठ ने बताया कि जन्म कुंडली के हिसाब से करियर बनता है. कुंडली के ग्रहों की चाल से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस बच्चे को कौन सी फिल्ड चुननी चाहिए. अगर आप भी अपने बच्चे के करियर को लेकर चिंता में हैं कि आप अपने बच्चे की कुंडली के अनुसार कैसे इस बात का निर्णय लें, कि वो इस फिल्ड को चुनें तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र : पिछले कर्मों का बुढ़ापे की तकलीफों से ये है संबंध
गुरु मंत्र: हनुमान जी के इन जप से दूर होंगी जीवन की पेरशानियां


Tags

Advertisement