तमिल मैग्जीन के एक लेख में कमल हासन ने कहा कि वो जल्द चंदे मिली 30 करोड़ की राशि को वापस करेंगे. क्योंकि बिना राजनीतिक पार्टी शुरु किए बिना चंदे स्वीकारना गैरकानूनी होगा. इसी लेख में उन्होंने कांग्रेस पर भी प्रहार किया. कहा कि हिंदू आंतकवाद शब्द कांग्रेस की देन है.
नई दिल्ली. अभिनेता और साऊथ के सुपरस्टार कमल हासन ने राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए चंदे को लौटाने का निर्णय लिया है. कमल हासन ने तमिल मैगजीन में लिखे एक लेख में कहा कि राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए उन्हें मिले चंदे को वापस करेंगे. दरअसल कमल हासन ने लिखा है कि कुछ लोग उन्हें पत्र और पैसा भेज रहे हैं. पर वो अभी पैसों को स्वीकार नहीं कर सकते. लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि वो अपने सिंद्धात से पीछे हट रहे हैं.
कमल हासन ने एक तमिल साप्ताहिक पत्रिका में लिखा कि मुझे पिछले दिनों से कई लोग पत्र के साथ पैसा भेज रहे हैं. अगर मैं इन पैसों को अभी स्वीकार करता हूं तो ये गैरकानूनी काम होगा. इस वजह से मैं प्रशंसकों व अन्य लोगों के द्वारा भेजे गए पैसों को वापस भेज रहा हूं. इस लेख में कमल में लिख कि राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए चंदे का सख्त जरूर होती है लेकिन अभी इन पैसों की जरूरत नहीं है. परंतु इसका ये अर्थ नहीं है कि मैं अपने पैर पीछे खींच रहा हूं. मैं चंदे के पैसे को लेने से पहले इसके बुनियादी सिद्धांत बनाना चाहता हूं.
कलल हासन ने लिखा कि लोग अभी तक 30 करोड़ रुपये भेज चुके हैं. लेकिन मैं राजनीतिक पार्टी के लिए अधूरी तैयारी के साथ नहीं बल्कि जरूरी और बुनियादी सिंद्धात को पूरा करने के बाद ही कदम उठाऊंगा. ताकि मेरे बाद भी ये आदोंलन जारी रहे. उन्होंने आगे लिखा कि सच कहूं तो इस आंदोलन के लिए इतनी बड़ी रकम की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा कमल ने वाराणसी जाने के संकेत भी दिए. उन्होंने लेख के जरिए बताया कि वो हे राम फिल्म की शूटिंग के दौरान वाराणसी जा रहे हैं. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं से सांसद हैं. इसी लेख में अभिनेता कमल ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिखा और लिखा कि उन्होंने कभी भी हिंदू आंतकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि ये कांग्रेस की देन हैं.
ये भी पढ़ें-जिम्बॉब्वे में घड़ियाल नाम से मशहूर एमरसन ने छीनी राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की कुर्सी
अमिताभ बच्चन के बाद अब शाहरुख खान भी पेपर पर बन गए किसान !