Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: अर्शी खान का चार साल पुराना सुपर हॉट वीडियो इंटरनेट पर वायरल

बिग बॉस 11: अर्शी खान का चार साल पुराना सुपर हॉट वीडियो इंटरनेट पर वायरल

आजकल सोशल मीडिया पर बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान का चार साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. बता दें इस वीडियो को अर्शी खान के मैनेजर फ्लिन रेमेडियोस ने शूट किया था.

Advertisement
bigg boss 11
  • November 15, 2017 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 में धमाल मचाने वाली और अन्य सदस्यों के नाक में दम मचाने वाली बोल्ड और सेक्सी मॉडल अर्शी खान का चार साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शायद ही कोई पहचान पाएगा कि ये बिग बॉस की कंटेस्टेंट मॉडल अर्शी खान हैं. वायरल हो रही वीडियो में अर्शी खान का फोटो फूट है जिसे लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. लेकिन हम आपको उस शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जिसने एक शर्मीली लड़की को बोल्ड और हॉट अर्शी खान बनाया.

मीडिया के अनुसार अर्शी खान के मैनेजर फ्लिन रेमेडियोस हैं जिन्होंने अर्शी खान को एक दम अलग बना दिया. फ्लिन के अनुसार जब वो मुंबई आई थीं तब और उनके आज के व्यक्तिव्व में जमीन आसमान का अंतर है. बिग बॉस की अर्शी बहुत प्रतिभाशाली हैं. उनका मानना है कि अर्शी खान मुंहफट और पैदाइशी ड्रामेबाज है. शायद यही अदा उन्हें औरों से अलग करती है. फ्लिन का मानना है कि अगर अर्शी खान विदेश में होती तो ज्यादा बेहतर कर पाती, इसीलिए अर्शी को जरूर विदेशों के कोंट्रोवर्सी प्रोग्राम में भाग लेना चाहिए.

https://youtu.be/SDNjSGTKmeI

फ्लिन का मानना है कि अर्शी खान एक दम भिन्न व्यक्तित्व की महिला है. जो अंदर से बहुत सॉफ्ट स्वभाव की हैं लेकिन वो गाली-गलौच कर सकती है और जरूरत पड़ी तो हिंसक भी हो सकती है. पर अर्शी की खास बात ये है कि उनका दिल सोने जैसा है. फ्लिन ने अर्शी की हॉबी के बारे में बताया कि अर्शी बहुत अच्छी कुक है. वो सबके लिए टेस्टी खाना बनाती थी, खास तौर पर वो बिरयानी बहुत स्वादिष्ट बनाती हैं. अर्शी के मैनेजर फ्लिन ने बताया कि अगर मुझे अर्शी खान को सलाह देने का मौका मिलेगा तो मैं उन्हें कहूंगा कि वो थोड़ा अच्छा सकारात्मक बन कर खेलें. क्योंकि बिग बॉस के इतिहास रहा है कि यहां हिंसा और हल्ला गुल्ला करने वाले प्रतिभागी नहीं जीत पाए हैं.

ये भी पढ़ें-
Tiger Zinda Hai First Song: सलमान और कैटरीना ‘स्‍वैग से करेंगे सब का स्‍वागत’, यकीन नहीं होता तो खुद ही देख लें
अक्षय कुमार के शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में ‘फिरंगी’ का प्रमोशन नहीं करेंगे कपिल शर्मा, शूट कैंसल

https://youtu.be/1I0bx-Ih5a0

Tags

Advertisement