Advertisement
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु मंत्र: इन ग्रहों की वजह से पड़ती है सास-बहू के रिश्ते में दरार

गुरु मंत्र: इन ग्रहों की वजह से पड़ती है सास-बहू के रिश्ते में दरार

गुरु मंत्र शो में सास-बहू के रिश्तों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे सास-बहू में क्यों होती है कलह, सास बहू में प्यार बढ़ाने वाले उपाय, सास-बहू के रिश्ते में दरार डालने वाले ग्रह जानेंगे और शादी से पहले ससुराल में प्यार बढ़ाने वाला उपाय.

Advertisement
गुरु मंत्र: इन ग्रहों की वजह से पड़ती है सास-बहू के रिश्ते में दरार
  • November 15, 2017 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शादी के बाद एक नहीं कई रिश्ते बनते हैं. जिन्हें सभी पक्षों की ओर से निभाया जाता है. अगर शादी के बाद एक भी रिश्ता सही से नहीं निभाया जाए तो पूरा घर बर्बाद हो जाता है. शादी के बाद पति पत्नी के अलावा सास-बहू का रिश्ता बेहद अनमोल होता है, जिसके में टूट जाने से शादीशुदा जिंदगी नष्ट हो जाती है. अक्सर आपने सास बहू के झगड़े सुने होंगे जिससे पूरे घर की शांति भंग हो जाती है. इसी वजह से घर को एकता के सू्त्र में बांधे रखने के लिए आज गुरु मंत्र शो में सास-बहू के रिश्ते को संजोए रखने के उपाय और कारण पर बात की जाएगी.

दरअसल ज्योतिषि के नजरिए से चंद्र सास होती है और बहू शुक्र होते हैं. जब ये दोनों मिल जाते हैं तो इसे नीच केतु कहते हैं. इसीलिए इस रिश्ते में आप लड़ाई-झगड़ा या नोकझौंक देखने को मिलती है. इसीलिए ज्योतिषी के अनुसार शादी से पहले होने वाले वर वधु की कुंडली में ग्रह को देखकर शादी करनी चाहिए ताकि पति के साथ साथ सास से भी रिश्ते कोमलता और खुशहाल हो.

गुरु मंत्र शो में आज कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की जाएगी. जैसे सास-बहू में क्यों होती है कलह, सास बहू में प्यार बढ़ाने वाले उपाय, सास-बहू के रिश्ते में दरार डालने वाले ग्रह जानेंगे और शादी से पहले ससुराल में प्यार बढ़ाने वाला उपाय. अगर आप भी इन विषयों से जुड़े किन्हीं मुद्दें पर सवाल पूछना चाहते हैं तो बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र : ऐसे जन्म कुंडली और गुण मिलान से शादी के बाद नहीं होगी कलह
गुरु मंत्र : मंगल की बदली चाल से आपके हर संकट होंगे स्वाहा


Tags

Advertisement