नई दिल्ली. आज की इस बीच बहस दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, और बिहार के लोगों की जिंदगी से सीधी जुड़ी हुई है. आज जिन सवालों पर बात की जाएगी वह मुद्दें इन राज्यों में रहने वाले करोड़ों परिवारों की सलामती से ताल्लुक रखते है. दिल्ली से 11 सौ किमी दूर नेपाल […]
नई दिल्ली. आज की इस बीच बहस दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, और बिहार के लोगों की जिंदगी से सीधी जुड़ी हुई है. आज जिन सवालों पर बात की जाएगी वह मुद्दें इन राज्यों में रहने वाले करोड़ों परिवारों की सलामती से ताल्लुक रखते है. दिल्ली से 11 सौ किमी दूर नेपाल के कोडारी में दोपहर साढ़े बारह बजे जबरदस्त भूकंप आया जिसकी वजह से यूपी बिहार समेत दिल्ली पंजाब हरियाणा की धरती जोर से कांपी.अब सवाल ये है कि अगर यही भूकंप दिल्ली से महज ढाई सौ किमी. दूर उत्तराखंड की धरती में आया, जिसकी संभावनाएं भी वैज्ञानिक ज्यादा जता रहे हैं, तो फिर क्या होगा ?
क्या हिमालय की बेल्ट से सटे सिसिमक जोन चार वाले भारत के कई राज्यों में मचेगी भारी तबाही ? क्या बड़े भूकंप की दहलीज पर खड़ा है हिंदुस्तान ? और क्या ऐसे हालात से निपटने के लिए देश में आपदा प्रबंधन और बचाव के हैं पुख्ता इंतजाम ?