दमिश्क. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक सीमेंट कारखाने से अगवा किए गए 300 श्रमिकों को शुक्रवार को रिहा करने का दावा किया है. आईएस ने टीवी रिपोर्टों में 300 में से 175 श्रमिकों की हत्या से संबंधित खबरें आने के बाद यह दावा किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएस ने 20 श्रमिकों को अब भी बंधक बना रखा है और द्रुज अल्पसंख्यकों में से चार श्रमिकों की हत्या की है, जिसे आईएस काफिर मानता है. इस वक्त जो 20 श्रमिक आईएस के चंगुल में हैं, वे नेशनल डिफेंस फोर्सेज के सदस्य हैं.
खबर है कि आईएस के आतंकवादी इस सप्ताह की शुरुआत में इन श्रमिकों को डुमेर के सीमेंट कारखाने से अगवा कर एक सुरक्षित स्थान पर ले गए. श्रमिकों को भोजन और चिकित्सीय सुविधाएं दी गईं.